अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Apple आने वाले सालों में अपने XR हेडसेट और स्मार्ट ग्लासेस को लेकर बड़ा गेम खेलने की तैयारी में है। मशहूर सप्लाई चेन एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी 2025 से 2028 के बीच कुल 7 हेड-माउंटेड डिवाइसेज लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसमें तीन Vision सीरीज हेडसेट और चार अलग-अलग स्मार्ट ग्लासेस शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट ग्लासेस Apple की अगली मेनस्ट्रीम कैटेगरी बन सकती हैं, कुछ वैसे ही जैसे iPhone और Apple Watch ने किया था।