इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को विशेषतौर पर चीन में कस्टमर्स से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे एपल के तिमाही रेवेन्यू में पिछले दो वर्षों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने आईफोन्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पेश करने में देरी की है। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने अपने Android स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स जोड़कर एपल को कड़ी टक्कर दी है।
इस स्मार्टफोन को अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। यह लगभग दो वर्ष पहले पेश किए गए iPhone SE की जगह ले सकता है। इसके डिजाइन में बदलाव होने की संभावना है। TF International Securities के एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने बताया कि एपल के सप्लायर्स दिसंबर में iPhone SE 4 की बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेंगे।
इस स्मार्टफोन के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा, Face ID और एक्शन बटन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। जापानी ब्लॉग Macotakara ने iPhone SE 4 की कुछ डमी यूनिट्स को लीक किया है। यह स्मार्टफोन iPhone 14 के समान दिख रहा है। इसमें एक्शन बटन के बजाय एक म्यूट स्विच है।
Apple कथित तौर पर iPhone SE 4 पर काम कर रहा है। हाल ही में लीकर Sonny Dickson ने आईफोन के थर्ड पार्ट केस की फोटो शेयर की है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी आईफोन का डिजाइन कैसा हो सकता है। सबसे पहले यह केस फ्लैट-एज डिजाइन लैंग्वेज का खुलासा करता है जिसे Apple ने iPhone 12 के बाद से अपनी आईफोन लाइनअप में अपनाया है। ज्यादा खास बात यह है कि इस केस में म्यूट स्विच के लिए एक कट-आउट है।
iPhone SE 4 लंबे समय से मार्केट में अफवाहों में बना हुआ है। अभी हम इसके बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दावा किया है कि Apple 2025 की शुरुआत में iPhone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग किफायती iPhone मॉडल को नए iPad Air और एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
चीन की BOE Technology को iPhone SE 4 के लिए डिस्प्ले बनाने का ऑर्डर मिल सकता है। इसके अलावा LG Display से भी इसके लिए डिस्प्ले की सोर्सिंग की जा सकती है
Apple Watch For Your Kids: Apple का कहना है कि यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिनके पास Apple Watch Series 4 या उसके बाद का वर्जन या Apple Watch SE है, जो iPhone 8 या उसके बाद के लेटेस्ट watchOS और iOS के साथ जोड़ा गया है।
कंपनी ने इससे पहले यह जानकारी दी थी कि वह नए आईफोन्स में लाइटनिंग पोर्ट के स्थान पर USB Type-C का इस्तेमाल करेगी। iPhone SE 4 में टच ID सेंसर भी दिया जा सकता है
Flipkart की बिक्री में Moto G9 अपनी 11,499 रुपये की आधिकारिक कीमत से 500 रुपये कम यानी 10,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं, Poco M2 Pro के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये, 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
ऐप्पल के ऑथराइज़्ड ऑफलाइन रिटेलर 4 इंच वाले आईफोन एसई हैंडसेट के 16 जीबी मॉडल को प्रभावी तौर पर 19,999 रुपये में बेच रहे हैं। वहीं, 64 जीबी मॉडल आपका 25,999 रुपये में हो जाएगा। बता दें कि यह कीमतें ऑफर का हिस्सा हैं।