Apple कथित तौर पर iPhone SE 4 पर काम कर रही है और अफवाह है कि यह कॉम्पैक्ट डिवाइस अगले साल की पहली तिमाही में दस्तक दे सकता है। कंपनी ने अपना पिछला SE मॉडल iPhone SE 3 के रूप में 2022 में लॉन्च किया था। अभी तक Apple की ओर से अपकमिंग SE मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि Apple आने वाले चौथी पीढ़ी के डिवाइस का नया नामकरण करने वाली है।
चीन के एक टिप्सटर ने अपने एक वीबो पोस्ट के जरिए
दावा किया है कि Apple का अपकमिंग iPhone SE 4 बदले हुए नाम, कथित तौर पर iPhone 16e के रूप में लॉन्च होने वाला है। लीक में इसके पीछे का कारण नहीं बताया गया है। यदि यह सही में iPhone 16e के नाम से आता है, तो निश्चित तौर पर यह मौजूदा iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा और ऐसा हो सकता है कि ऐप्पल इसके बाद आने वाली सभी नई पीढ़ी की iPhone सीरीज में 'e' मॉनिकर के साथ एक सबसे किफायती मॉडल को जोड़े।
Apple ने SE-ब्रांडिंग के साथ अपना सबसे पहला मॉडल 2016 में
iPhone SE के रूप में पेश किया था। इसके बाद 2020 में इसकी दूसरी पीढ़ी (
iPhone SE 2020) को लॉन्च किया गया।
iPhone SE 3 को 2022 में लाया गया और अब कॉम्पैक्ट iPhone के फैंस को अपकमिंग iPhone SE मॉडल का बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि, यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि टिप्सटर ने दावा किया है कि iPhone 16e का स्क्रीन साइज स्टैंडर्ड iPhone 16 के समान होगा, जिसका मतलब है कि हैंडसेट 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। एक अच्छी बात यह हो सकती है कि टिप्सटर का कहना है कि 16e में फुल-स्क्रीन डिजाइन मिलेगा, जिसका मतलब है कि पिछले SE मॉडल्स के समान इसमें टॉप और बॉटम बॉर्डर मौजूद नहीं होगा। हालांकि, हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि Apple ने अभी तक आने वाले डिवाइस को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसे में हमें इसे केवल एक लीक मात्र समझना चाहिए।
बता दें कि हाल ही में साउथ कोरियन पब्लिकेशन ने एक अन्य पब्लिकेशन को
बताया था कि iPhone SE 4 के कैमरा में बड़ा अपग्रेड मिलेगा। दावा किया गया था क इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। जबकि iPhone SE 3 के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया था।
यह भी दावा किया गया था कि iPhone SE 4 (iPhone 16e) के लिए फ्रंट और रियर कैमरा मॉड्यूल की सप्लाई LG Innotek द्वारा होगी, जिसमें iPhone 16 के समान कैमरें इस्तेमाल होने की उम्मीद है, हालांकि, iPhone SE 4 में अल्ट्रावाइड कैमरा नहीं होगा।