Apple आज, 19 फरवरी को अपना नया 'अफॉर्डेबल' iPhone लॉन्च करने जा रही है। iPhone SE 4 के नाम से आने वाला यह हैंडसेट हिलाया हफ्तों में कई बार लीक्स के जरिए सुर्खियां बटोर चुका है और अब, लॉन्च से कुछ घंटों पहले इससे जुड़ी कुछ डिटेल्स चीन के एक पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आई है। iPhone SE 4 का प्रोटेक्टिव केस प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड देखा गया है, जो इसके लीक हुए डिजाइन की एक बार फिर पुष्टि करता है। iPhone SE के 2025 मॉडल के रेंडर्स पहले भी लीक हो चुके हैं। इसमें सिंगल रियर कैमरा मिलने की आशंका है।
लॉन्च से पहले, iPhone SE 4 के प्रोटेक्टिव केस को अलीबाबा पर देखा (Via
Gizmochina) गया है। इसमें फोन का बैक डिजाइन अपेक्षाकृत
iPhone SE (2022) के समान है। लेकिन सामने की तरफ, आपको टॉप में एक नॉच और नीचे डिस्प्ले चिन देखने को मिल सकती है। यदि यह सत्य है, तो इस साल iPhone SE मॉडल में यूजर्स को होम बटन के जरिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसे फेसआईडी के रूप में नॉच में शामिल किया जा सकता है।
iPhone SE 3 की तरह, SE 4 में भी MagSafe एक्सेसरीज पर आसान अलाइनमेंट के लिए मैग्नेट की कमी दिखाई देती है। केस पर मौजूद मैग्नेट फोन के अंदर मैग्नेट की अनुपस्थिति की लगभग पुष्टि करते हैं। वहीं, बैक कैमरा सेटअप भी काफी हद तक पिछले मॉडल के समान ही लगता है।
iPhone SE सीरीज का पहला मॉडल कंपनी ने 2016 में उतारा था। उसके बाद
iPhone SE (2020) और iPhone SE (2022) को कंपनी ने ज्यादा शोर-शराबे के साथ पेश नहीं किया था। अब
iPhone SE 4 का टीजर फैंस को हैरान कर रहा है। फोन को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं जिनमें कहा गया है कि यह 28 फरवरी से सेल पर जा सकता है। iPhone SE 4 के रेंडर्स भी हाल ही में लीक हुए हैं।
रेंडर्स में इसका डिजाइन काफी मॉडर्न नजर आया है। फोन में फ्लैट डिजाइन देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में बेजल्स भी काफी पतले होने की संभावना है। फोन में black, white, और red के अलावा कई और शेड्स भी उतारे जा सकते हैं। फोन के रियर में सिंगल कैमरा नजर आया है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 460ppi पिक्सल डेंसिटी वाला Super Retina XDR डिस्प्ले हो सकता है।
फोन में कंपनी लेटेस्ट A18 चिप के साथ 8 जीबी रैम दे सकती है। इसमें Apple Intelligence का सपोर्ट भी बताया गया है। कैमरा की बात करें तो रियर में फोन में 48MP का मेन कैमरा आ सकता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिल सकता है।