ऐसे मुफ्त में पा सकते हैं रिलायंस जियो सिम

ऐसे मुफ्त में पा सकते हैं रिलायंस जियो सिम
ख़ास बातें
  • रिलायंस जियो अब भी अपने नेटवर्क की टेस्टिंग के लिए मुफ्त सिम दे रही है
  • मुकेश अंबानी ने कहा, इसका व्यवसायिक लॉन्च कुछ ही महीनों में
  • यूज़र को तीन महीने के लिए मुफ्त एक्सेस मिलेगा
विज्ञापन
रिलायंस जियो को अभी तक व्यवसायिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। फिलहाल, इस नेटवर्क के बारे में ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं है। इस टेलीकॉम ऑपरेटर के पैकेज कैसे होंगे, इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अच्छी बात यह है कि लॉन्च से पहले ही आप जियो के लिए साइन अप कर सकते हैं और बिना कोई कीमत चुकाए हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं।

इसमें कोई दोमत नहीं है कि जब जियो को आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा तब नेटवर्क उपलब्धता, कॉल क्वालिटी और नेट स्पीड की शिकायत आएगी। लेकिन यह सब कयासों का खेल है। फिलहाल, हम यही कह सकते हैं कि हम जियो अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको भी इसे इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे।

आप कई तरीकों से जियो सिम हासिल कर सकते हैं। यह नेटवर्क 4जी पर चलता है और फोन कॉल के लिए वॉयस ओवर एलटीई का इस्तेमाल करता है। लेकिन वीओएलटीई फ़ीचर पुराने फोन में नहीं उपलब्ध है। रिलायंस ने एक ऐप जियोज्वाइन पेश किया है जो आपके फोन में वीओएलटीई फ़ीचर की नामौजूदगी की कमी को दूर करेगा। अगर आपके पास 4जी फोन है तो आप जियो के सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिलायंस जियो का सिम पाने के लिए आपको यह करना होगा।

1) रिलायंस के किसी कर्मचारी को अपना दोस्त बना लें
जियो सिम पाने का सबसे आसान तरीका दोस्ती है। जी हां, आपको किसी रिलायंस के कर्मचारी के साथ दोस्ती कर लेनी चाहिए। दरअसल, कंपनी ने अपने कमर्चारियों को जियो सिम के लिए कुछ लोगों को रेफर करने की सुविधा दी है जिसे आम फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

2) लाइफ फोन खरीदें
रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन को बहुत शानदार रिव्यू तो नहीं मिल रहे, लेकिन यह भी रिलायंस जियो का कनेक्शन पाने का एक और आसान तरीका है। रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाएं और नए लाइफ फोन के बारे में पूछें। इसके बाद आप रिलायंस जियो के सिम के मालिक हो जाएंगे।आप मात्र 3000 रुपये में फोन खरीद सकते हैं। आपको तीन महीने के लिए महीने मुफ्त वॉयस कॉल और अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा।
 
lyf_water_7

हम आपको बता दें कि इस कीमत में आप फोन खरीदकर वाई-फाई हॉटस्पॉट चलाकर पूरे घर में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। यह ठीक काम करेगा। फिलहाल, इस कनेक्शन की स्पीड बहुत अच्छी है और भरोसेमंद भी।
आपको मुफ्त अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। फोन करना मुफ्त होगा। जियो के सारे ऐप के तीन महीने का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। अगर आप हर जगह एक अतिरिक्त स्मार्टफोन नहीं ले जाना चाहते हैं तो आपके पास और विकल्प हैं।

3) एक महंगा सैमसंग स्मार्टफोन खरीदें
रिलायंस जियो का सिम सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन के साथ भी उपलब्ध है। आपको एक सैमसंग फोन खरीदना होगा। लेकिन ध्यान रहे कि इसे हाल ही में लॉन्च किया गया हो और इसके स्पेसिफिकेशन अच्छे हों। इसके बाद सैमसंग फोन पर मायजियो ऐप डाउनलोड करें और "गेट जियो सिम" पर टैप करें।
 
samsung_galaxy_s7_s7_edge_gold

आप इनमें से किसी एक फोन को चुन सकते हैं- सैमसंग गैलेक्सी ए5 2015, गैलेक्सी ए7 2015, गैलेक्सी ए8, गैलेक्सी नोट 4, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी नोट 5 डुओस, गैलेक्सी नोट एज, गैलेक्सी एस6, गैलेक्सी एस6 एज, गैलेक्सी एस6 एज प्लस, गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज। चर्चा तो यह भी है कि इस ऑफर को आईफोन के लिए भी लाया जाएगा। लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इसके बाद आपको एक बार कोड मिलेगा जिसे आपको एक रिलायंस डिजिटल स्टोर में ले जाना होगा जहां आपको अपना फोन दिखाने पर नया सिम कार्ड मिल जाएगा। साथ में अपनी एक तस्वीर और फोटो आईडी ले जाना ना भूलें। अनुभव और कही-सुनी बातों के आधार पर हम आपको बता दें कि बड़े रिलायंस डिजिटल स्टोर की तुलना में रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर में जाकर इस काम को ज्यादा सहूलियत से किया जा सकता है।

पहले यह तरीका हर 4जी फोन के साथ काम कर रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को चुनिंदा हैंडसेट तक सीमित कर दिया है। याद रहे कि इस हैंडसेट के साथ मिले सिम कार्ड को किसी और फोन में भी इस्तेमाल करना संभव है। सिम और उसकी सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए अभी कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी।

4) एचपी में स्विच करें
जियो ने घरों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूज़र के लिए भी रणनीति बनाई है। एचपी के ग्राहकों को रिलायंस जियो तीन महीने का 4जी डेटा मुफ्त दे रही है। इसके लिए 2,899 रुपये देने पड़ेंगे जिसके बदले में आपको कंपनी का वायरलेस कॉम्पेक्ट राउटर मिलेगा। कुल मिलाकर आप मुफ्त अनिलिमिटेड और तेज डेटा के लिए हर महीने 1,000 रुपये से भी कम देंगे। यह हर हाल में फायदे का सौदा है।
 
jio_hp_offer_wm

जियोफाई एक छोटा वाई-फाई डिवाइस है जो एक वाई-फाई ज़ोन क्रिएट कर सकता है। इसके साथ एक वक्त में 31 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं, यानी एक वक्त में आपके फोन, लैपटॉप और टैबलेट सबकुछ कनेक्ट हो जाएंगे। इसे चार्ज करने में तीन घंटे का वक्त लगता है और इसका इस्तेमाल बैटरी पर 6 घंटे तक किया जा सकता है, यानी आप इसका इस्तेमाल घर या रास्ते में भी कर पाएंगे।

एक बार फिर याद दिला दें कि मुफ्त इंटरनेट डेटा वाला ऑफर सिर्फ तीन महीने के लिए ही है। इसके अलावा आपको लाइव टेलीविज़न, वीडियो ऑन डिमांड, मूवीज़ का भी मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इसके लिए आपको कंपनी की साइट पर जाकर ऑफर के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके बाद रेफरल कोड का प्रिंट आउट लेने की ज़रूरत है। इसे रिलायंस डिजिटल या डिजिटल एक्सप्रेस मिनी में ले जाएं। साथ में अपनी आईडी, एड्रेस प्रूफ और फोटो ले जाना नहीं भूलें। इसके बाद जियोफाई डिवाइस आपका हो जाएगा। यह ऑफर सिर्फ 15 अगस्त तक के लिए है। अगर आप मुफ्त जियो कनेक्शन चाहते हैं तो देर ना करें।

आप इन तरीकों से जियो का कनेक्शन हासिल कर सकते हैं। ज्ञात हो कि इसे आम ग्राहकों के लिए आने वाले महीनों में रिलीज किया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Free, iPhone, Lyf phones, Reliance Jio, Samsung, SIM card, Telecom, VoLTE
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  2. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  3. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  4. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  5. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
  6. OpenAI भारत में बांट रहा फ्री 5 लाख ChatGPT Plus अकाउंट, AI का होगा शिक्षा में उपयोग
  7. Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  8. Vivo T4 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास बात
  9. OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च: 54 घंटे का बैटरी बैकअप, गेमिंग के लिए 47ms लो लेटेंसी मोड, जानें कीमत
  10. AI हो रहा फेल? 95 प्रतिशत प्रोजेक्ट हुए नाकाम, जानें क्या है वजह
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »