Airtel, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) के अनुसार भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम आपरेटर्स में से एक है। 31 जनवरी 2021 के आंकड़ों के अनुसार इसकी वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या को देखें तो मार्केट शेयर में एयरटेल दूसरे स्थान पर आता है। हाल ही में एयरटेल ने 5.8 मिलियन नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं जो कि अन्य तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio, Vodafone, और BSNL में सबसे ज्यादा है। एयरटेल अपने कस्टमर्स को कई तरह की सर्विस प्रदान करता है। उन्हीं में से एक है इसकी कॉलर ट्यून या एयरटेल की हैलो ट्यून सर्विस। कॉलर ट्यून की तरह ही हैलो ट्यून भी कॉलर को वह म्यूजिक सुनवाती है जो कि आप अपनी कॉल पर डायल ट्यून या रिंगिंग ट्यून की जगह लगाते हैं।
एयरटेल ग्राहक Wynk Music ऐप के द्वारा एक हैलो ट्यून सेट कर सकते हैं। जिन कस्टमर्स के पास असीमित प्रीपेड प्लान है, वे हैलो ट्यून को निशुल्क ही सेट कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरे कस्टमर्स को हैलो ट्यून के लिए 19 रुपये का मासिक शुल्क देना होता है। आप अपने एयरटेल नम्बर पर हैलो ट्यून सेट कर सकें, इसके लिए हमने स्टेप बाय स्टेप गाइड आपके लिए तैयार किया है।
How to activate Hello Tune/ caller tune for Airtel prepaid and postpaid customers
सबसे पहले आप
गूगल प्ले स्टोर या
ऐप स्टोर से फ्री Wynk Music ऐप को डाउनलोड कर लें।
अपने एयटेल फोन नम्बर से वहां पर रजिस्टर करें और जो ओटीपी प्राप्त होगा उसको भर दें।
होम स्क्रीन पर अब आप सबसे ऊपर दाहिनी ओर Airtel Hellotunes आइकन पर क्लिक कीजिये।
यहां पर आप अपनी पसंद के गाने या म्यूजिक, जो भी आप रिंगिंग टोन की जगह लगाना चाहते हैं, को ढूंढ सकते हैं।
अब उस गाने या म्यूजिक पर टैप करें और Activate पर क्लिक करें।
अब आपकी हैलो ट्यून सेट हो गई है। सक्रिय करने के 30वें दिन तक यह वैध होती है। वहीं असीमित प्लान वाले यूजर्स इसे 30 दिन के बाद निशुल्क ही दोबारा से नवीकृत कर सकते हैं। आप सेट किए गए गाने या म्यूजिक को जब चाहें बदल भी सकते हैं।
Airtel Hello Tunes को USSD code या हेल्पलाइन नम्बर के द्वारा सक्रिय नहीं किया जा सकता है। इसलिए जिन यूजर्स के पास 4जी स्मार्टफोन नहीं है या जिनके पास फीचर फोन है उनके लिए यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो जाती है। इसके लिए उन कस्टमर्स को अपने सिम कार्ड को किसी स्मार्टफोन में डालना होता है। वहां पर विंक म्यूजिक ऐप के द्वारा हैलो ट्यून को सेट करने के बाद दोबारा से सिम कार्ड को अपने फीचर फोन या गैर-स्मार्टफोन में लगा सकते हैं।
Hello Tunes को अपने एयरटेल नम्बर से हटाने के लिए आप विंक म्यूजिक ऐप में सबसे ऊपर बाईं तरफ दिये हैम्बर्गर मेन्यू पर टैप करें। उसके बाद 'मैनेज हैलो ट्यून्स' पर क्लिक करें। उसके बाद Current Hello tune के सामने दिए तीन डॉट पर क्लिक करें। वहां पर Stop Hellotune पर क्लिक करें और अन्त में Done पर क्लिक कर दें। अब आपकी कॉल से हैलो ट्यून हट चुकी होती है।