सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का फोर्थ जेनरेशन (4G) नेटवर्क जल्द लॉन्च हो सकता है। केंद्र सरकार के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) ने इसके लिए बड़ी IT कंपनियों में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम को एक लाख साइट्स के लिए इक्विपमेंट की सप्लाई के प्रपोजल को अनुमति दी है।
पिछले महीने टेलीकॉम मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने बताया था कि BSNL ने फील्ड ट्रायल के हिस्से के तौर पर 200 टावर्स को लगाना शुरू कर दिया है। उनका कहना था कि अगले कुछ महीनों में 4G के लिए तेजी से टावर लगाने की योजना है। कंपनी के चेयरमैन, P K Purwar ने एक न्यूज वेबसाइट को
बताया, "GoM ने एक लाख साइट्स के लिए नेटवर्क इक्विपेंट की खरीद को अनुमति दी है। कंपनी अगले कुछ दिनों में परचेज ऑर्डर जारी कर सकती है।" टाटा ग्रुप की कंपनी TCS इन साइट्स के लिए 4G इक्विपमेंट की सप्लाई करेगी। यह ऑर्डर लगभग 24,500 करोड़ रुपये का है। इसमें लगभग 13,000 करोड़ रुपये के नेटवर्क इक्विपमेंट की खरीद शामिल है।
BSNL की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले 4G इक्विपमेंट को सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए तेजी से 5G पर लाया जा सकेगा। पिछले महीने टाटा ग्रुप की एक अन्य कंपनी Tejas Networks को BSNL से 696 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर
BSNL के देश भर में IP-MPLS बेस्ड एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए है। टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स का डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करने वाली तेजस नेटवर्क्स के पास 75 से अधिक देशों में कस्टमर्स हैं। टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर के अलावा तेजस नेटवर्क्स डिफेंस से जुड़ी कंपनियों के साथ भी बिजनेस करती है। BSNL से मिले कॉन्ट्रैक्ट के तहत, तेजस नेटवर्क्स अपने नेक्स्ट जेनरेशन एक्सेस एंड एग्रीगेशन राउटर्स की 'TJ1400' सीरीज के 13,000 से ज्यादा राउटर्स की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करेगी।
केंद्र सरकार ने BSNL के लिए 600 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स में स्पेक्ट्रम को रिजर्व रखा है, जिसका इस्तेमाल 5G सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज लॉन्च की गई थी। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां तेजी से अपने इस हाई-स्पीड नेटवर्क को बढ़ा रही हैं।