देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने बुधवार को जम्मू और श्रीनगर में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दी। Airtel ने एक स्टेटमेंट में कहा कि उसकी '5जी प्लस' सर्विस ग्राहकों के लिए धीरे-धीरे उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क को रोल आउट करने के लिए काम कर रही है। कंपनी ने कहा कि 5जी सपोर्ट वाले डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हाई स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का लाभ ले सकेंगे।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आदर्श वर्मा ने
कहा कि "मैं जम्मू और श्रीनगर में
Airtel 5G Plus लॉन्च का ऐलान करते हुए खुश हूं। एयरटेल ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का आनंद ले पाएंगे और मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना ज्यादा तेज स्पीड इस्तेमाल कर सकते हैं।" वर्मा ने कहा कि "हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में तेज नेटवर्क लाने के लिए प्रोसेस में हैं, जिससे ग्राहकों को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फास्ट फोटो अपलोड आदि जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।"
Airtel 5G Plus अब सभी एंड्रॉयड और iOS वाले 5G डिवाइस पर काम करता है। इस महीने में
Airtel ने विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, गांधीनगर, इंफाल, शिमला, लखनऊ और पुणे के चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी 5जी प्लस सर्विस की शुरुआत की है। बुधवार को Reliance Jio ने लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ समेत 11 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने के साथ अपने सबसे बड़े मल्टी-स्टेट रोलआउट की भी ऐलान किया।
इस माह के शुरू में Apple ने
Reliance Jio और Airtel यूजर्स के लिए भारत में iPhone पर 5G सपोर्ट का ऐलान किया। 5G सर्विस iOS 16.2 वाले सभी iPhone में कवरेज वाले क्षेत्रों में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि 5G नेटवर्क 2020 या उसके बाद जारी किए गए सभी सपोर्टेड iPhone पर एक्टिवेट हो जाएगा, जिसमें
iPhone 12,
iPhone 13 और
iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल और साथ ही लेटेस्ट
iPhone SE मॉडल शामिल हैं।