ट्विटर पर 140 अक्षरों की सीमित संख्या के चलते खुलकर ना लिखने की परेशानी थोड़ी कम हो सकती है। खबर है कि अब ट्विटर पर 140 अक्षरों में पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों और लिंक की गिनती नहीं होगी।
ट्विटर पर आने वाले दो सप्ताह में यह बदलाव देखने को मिल सकता है। नाम ना छापने की शर्त पर व्यक्ति ने जानकारी दी कि फिलहाल इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया गया है। ट्विटर द्वारा लिंक को ऑटोमैटिकली छोटा करने के बावजूद यह करीब 23 अक्षर की जगह लेता है। हालांकि, कंपनी ने इस तरह के किसी बयान का खंडन किया है।
माना जा रहा है कि ट्विटर पर यूजर को ज्यादा बेहतर अनुभव देने की योजना में यह एक बड़ा कदम हो सकता है। ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने जनवरी में कहा था कि कंपनी ट्विट पर टेक्स्ट को डिस्प्ले करने के नए तरीके पर काम कर रही है। उदाहरण के लिए, कुछ लोग आर्टिकल में लंबे टेक्स्ट के लिए स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हैं या एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट पोस्ट कर पूरी बात कह पाते हैं।
इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि ट्विटर पर अक्षरों की संख्या 140 से बढ़कर 10,000 तक हो सकती है। ट्विटर द्वारा 140 अक्षरों में लिंक व तस्वीरों की गिनती ना करने से निश्चित तौर पर यूजर अपनी पोस्ट में पहले से ज्यादा मीडिया (तस्वीरें, लिंक) पोस्ट कर पाएंगे। 2006 में ट्विटर के लॉन्च के साथ ही यूजर को 140 अक्षरों की सीमित संख्या में अपनी बात कहनी होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।