शाओमी ने मी मैक्स स्मार्टफोन को पिछले साल
मई महीने में ही लॉन्च किया था। एक साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने इस हैंडसेट के सेल आंकड़े घोषित किए हैं। Xiaomi के सीईओ ली जून ने बताया कि कंपनी ने लॉन्च के बाद से अब तक 30 लाख
Xiaomi Mi Max स्मार्टफोन बेचे हैं।
प्लेफुलड्रॉयड की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च के बाद पहले दो महीने में ही कंपनी
15 लाख शाओमी मी मैक्स स्मार्टफोन बेचने में कामयाब रही थी। ली जून ने इन आंकड़ों का खुलासा गुरुवार को
Xiaomi Mi Max 2 को
लॉन्च करने के दौरान किया। उन्होंने बताया कि चीनी ई-कॉमर्स साइट जेडी डॉट कॉम और टीमॉल की सेल में यह बड़े डिस्प्ले वाला सबसे लोकप्रिय हैंडसेट रहा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi Mi Max में 6.44 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 डिस्प्ले) है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 342 पिक्सल प्रति इंच है। इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो रियर पैनल पर है। शाओमी मी मैक्स के तीन वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है।
यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है। हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी मी मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और वाई-फाई 802.11एसी शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 173.1x88.3x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 203 ग्राम।