शाओमी का कहना है कि कंपनी ने दो महीने में शाओमी मी मैक्स स्मार्टफोन की 15 लाख यूनिट बेची हैं। शाओमी मी मैक्स को मई में चीन में लॉन्च किया गया था। शाओमी मी मैक्स (
रिव्यू) कंपनी का अब तक का सबसे बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.44 इंच डिस्प्ले है।
शाओमी मी मैक्स की 15 लाख यूनिट बेचने की जानकारी सबसे पहले विश्लेषक केविन वैंग ने (
वाया गिज़्मोचाइना) चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वीबो पर पोस्ट की। इसके बाद कंपनी के सीईओ ने इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए इन्हें दोबारा पोस्ट किया।
वैंग ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि 2015 में बड़े स्क्रीन साइज़ में बिकने वाले स्मार्टफोन की करीब 300,00 यूनिट बिकीं थी। ये आंकड़ें मी मैक्स की लोकप्रियता के उलट हैं।
कंपनी ने चीन में, इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट पेश किए हैं। एक वेरिएंट में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, दूसरे में 3 जीबी रैम/ 63 जीबी स्टोरेज व 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है जबकि तीसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज व स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है।
कंपनी ने पिछले महीने भारत में मी मैक्स के दो वेरिएंट भारत में 14,999 रुपये की कीमत पर
लॉन्च किए। जबकि 4 जीबी रैम वाले टॉप मॉडल के बारे में शाओमी का कहना है कि इस वेरिएंट को भारत में जल्द ही 19,999 रुपये की कीमत पर पेश किया जाएगा।
बता दें, शाओमी मी मैक्स की सबसे अहम खासियत स्क्रीन है। यह हैंडसेट 6.44 इंच डिस्प्ले से लैस है और इसकी मोटाई 7.5 मिलीमीटर है। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है। हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
डुअल सिम फैबलेट 4जी एलटीई के साथ वीओएलटीई सपोर्ट रता है। फोन में ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस के साथ ग्लोनास और वाई-फाई 802.11एसी जैसे फीचर भी है। फोन में एनएफसी नहीं है। शाओमी मी मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। यूज़र की सुविधा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी इस हैंडसेट का हिस्सा बनाया गया है। मी मैक्स का डाइमेंशन 173.1x88.3x7.5 मिलीमीटर और वज़न 203 ग्राम है।