चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की X100 सीरीज जनवरी के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च की अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए पुष्टि की है। पिछले महीने Vivo X100 और X100 Pro को नए MediaTek Dimensity 9300 SoC के साथ चीन में पेश किया गया था।
इन
स्मार्टफोन्स को इस सप्ताह कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। इनके देश में वेरिएंट्स समान चिपसेट और 8T LTPO डिस्प्ले के साथ होंगे। Vivo X100 सीरीज की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का 1 इंच टाइप प्राइमरी कैमरा है। कंपनी ने एक मीडिया इनवाइट के जरिए इस सीरीज को 4 जनवरी को देश में लॉन्च करने की जानकारी दी है। Vivo X100 और X100 Pro को Asteroid Black, Startrail Blue और Sunset कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9300 SoC चिपसेट, Funtouch OS 14, V3 इमेजिंग चिप और Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी।
Vivo X100 और X100 Pro का चीन में प्राइस क्रमशः CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये) से शुरू होता है। इस सीरीज के X100 को चीन में कस्टमर्स ने काफी पसंद किया है। इसके लॉन्च से पहले ही 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी। इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। कंपनी को X100 की 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स के लिए केवल सात दिनों में प्री-ऑर्डर मिले थे। Vivo के लिए यह पहली बार है कि जब उसे X सीरीज के किसी स्मार्टफोन के लिए इतनी बड़ी संख्या में प्री-ऑर्डर मिले हैं।
हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने एक पोस्ट में दावा किया था कि
कंपनी जल्द ही X100 Pro+ को लॉन्च कर सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC हो सकता है। पिछले वर्ष कंपनी ने X90 सीरीज में Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ को लॉन्च किया था। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि Vivo X100 Pro+ में 6.78 इंच का डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का Sony IMX758 पोट्रेट सेंसर मिल सकता है।