Vivo V9 को भारत में 23 मार्च को लॉन्च होना है। लेकिन आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले वीवो के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कीमत को लेकर तरह-तरह की जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इस फोन का रिटेल बॉक्स भी लीक हो चुका है। ऐसा लगता है कि इस स्मार्टफोन में आईफोन X जैसा नॉच होगा और पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, वो भी लेटेस्ट आईफोन जैसा ही। उम्मीद है कि
Vivo फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर को इस फोन का हिस्सा बनाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो के साथ आ सकता है और गूगल के प्रोजेक्ट ट्रेबल को सपोर्ट करेगा।
शुरुआती टीज़र से
वीवो वी9 के फ्रंट पैनल पर नॉच होने की पुष्टि हो चुकी है। इसी में ईयरपीस और सेल्फी कैमरा सेंसर के लिए जगह बनाई गई है। कंपनी ने बाद में यह भी खुलासा किया कि यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। ये जानकारियां तो आधिकारिक हैं, लेकिन हमारे पास वीवो वी9 के बारे में बताने के लिए और भी बहुत कुछ है।
Vivo V9 की भारत में कीमत
वीवो वी9 को हाल ही में इंडोनेशिया की एक ई-कॉमर्स साइट पर करीब 23,700 रुपये में लिस्ट किया गया था। इस कीमत में वीवो वी9 की सीधी भिड़ंत Honor 8 Pro और Moto X4 से होगी। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Vivo V9 की कीमत 25,000 रुपये होगी, जो इंडोनेशियाई कीमत के करीब है।
Vivo V9 डिज़ाइन
मिड रेंज सेगमेंट का फोन होने के बावजूद Vivo V9 का डिजाइन कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चुनौती देने में सक्षम होगा। वीवो के डिजाइन लैंग्वेज में सबसे अहम बदलाव, इस फोन में बेहद ही पतले बॉर्डर वाले डिस्प्ले का होना है। स्क्रीन में ही नॉच है। एक टीज़र में कंपनी ने पतले बिल्ड और मेटल फ्रेम की भी पुष्टि की थी। लीक हुई तस्वीरों से यह भी पता चला कि स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर मेटल पैनल होगा और यहीं पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिलेगी।
Vivo V9 स्पेसिफिकेशन
चर्चा है कि यह फोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) अमोलेड पैनल के साथ आएगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होने का टीज़र पहले ही जारी हो चुका है। उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आएगा। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सेटअप (12 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल) और 24 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। बैटरी 3250 एमएएच की होगी।
हम भरोसे के साथ कह सकते हैं कि वीवो वी9 में कई कनेक्टिविटी फीचर होंगे जिसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं।