जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony का Xperia 5 V स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। इसका एक कथित प्रोमो वीडियो लीक हुआ है, जिससे इसके डिजाइन के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। इस वीडियो में यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ दिख रहा है।
इसे तीन कलर्स में दिखाया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। इस वीडियो में हेडफोन जैक और कैमरा शटर बटन भी दिख रहा है। Sony Xperia 5 V में Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Sony Xperia 5 IV की जगह लेगा। Reddit यूजर JB2unique ने इस प्रोमो वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर्स में है। इसके साथ ही 'न्यू फोन न्यू मी' की टैगलाइन है। इस वीडियो में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिख रही है। कंपनी ने Xperia 5 IV को ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया था।
नए
स्मार्टफोन में टेलीफोटो सेंसर हट सकता है। इसके रियर कैमरा वर्टिकल तरीके से पैनल पर LED फ्लैश के साथ हैं। इसमें मैटे फिनिश और बैक पर सोनी की ब्रांडिंग है। इसका डिजाइन Xperia 5 IV की तरह स्क्वेयर है और सभी साइड पर बेजेल्स दिख रहे हैं। इसमें टॉप पर 3.5 mm ऑडियो जैक और एक माइक्रोफोन है। हालांकि, Sony ने Xperia 5 V के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की है।
पिछले वर्ष सितंबर में लॉन्च किए गए Sony Xperia 5 IV का शुरुआती प्राइस 999 डॉलर (लगभग 79,600 रुपये) था। इसमें 6.1 इंच OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया था। इसमें 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 12 मेगापिक्सल के तीन Exmor RS इमेज सेंसर हैं। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000 mAh की है। हाल ही में
कंपनी ने देश में Sony Xperia 10 V फ्लैगशिप स्मार्टफोन और Xperia 10 V प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन को पेश किया था। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन मार्केट में Sony की स्थिति कमजोर हुई है। इसे सैमसंग के साथ ही चाइनीज मोबाइल कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।