पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है
यह एक सांकेतिक इमेज है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Samsung का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में इस स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया था। इसे Samsung Galaxy Z TriFold कहा जा रहा है। सैमसंग के इस पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की सीमित संख्या में मैन्युफैक्चरिंग की जा सकती है।
एक मीडीय रिपोर्ट में बताया है कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के लगभग 30,000 पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की है। यह किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सामान्य मैन्युफैक्चरिंग से काफी कम है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि Samsung Galaxy Z TriFold की शुरुआत में कम संख्या में मैन्युफैक्चरिंग हो सकती है। इसके लिए कस्टमर्स के रिस्पॉन्स देखने के बाद कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के बारे में फैसला कर सकती है। इस स्मार्टफोन में दो सेक्शन में फोल्ड करने के लिए डुअल इनवर्ड-फोल्डिंग हिंजेज हैं। यह फोल्ड होने पर सामान्य बार स्टाइल वाले स्मार्टफोन के शेप के समान है और कंपनी के Galaxy Z Fold 7 जैसा है। इसमें तीन साइड-बाय-साइड स्क्रीन्स दी गई हैं जिन्हें Z स्टाइल में फोल्ड किया जा सकता है।
सैमसंग की सप्लाई चेन से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि आगामी स्मार्टफोन के लिए कोई फॉलो-अप ऑर्डर्स नहीं दिए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। कंपनी के Galaxy Z Fold 7 को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस वजह से इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ाया गया है।
दक्षिण कोरिया में सैमसंग की ओर से दाखिल किए गए एक पेटेंट से पता चला है कि Samsung Galaxy Z TriFold में तीन बैटरी हो सकती हैं। इसमें प्रत्येक पैनल में एक बैटरी है जो आपस में रिबन केबल्स से जुड़ी हैं। इसकी प्रत्येक बैटरी का साइज पहले से तीसरे तक बढ़ रहा है, जिससे इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में सैमसंग के मौजूदा Galaxy फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तुलना में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी मिल सकती है। Samsung Galaxy Z TriFold को पूरी तरह अनफोल्ड करने डिस्प्ले 9.96 इंच और फोल्ड करने पर 6.54 इंच का हो सकता है। पिछले वर्ष चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei ने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design को पेश किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक