इस स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन के बजाय लिथियम-आयन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 Edge को पेश किया था। कंपनी की Galaxy S25 सीरीज में यह चौथा स्मार्टफोन है। सैमसंग के Galaxy S25 Edge के अगले वर्जन को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
सैमसंग की Galaxy S26 सीरीज में यह स्मार्टफोन 'Plus' की जगह ले सकता है। चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C पर सैमसंग के एक नए स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। यह Galaxy S26 Edge हो सकता है। इस लिस्टिंग से Galaxy S25 Edge में 4,078 mAh की बैटरी होने का संकेत मिला है। इसकी मार्केटिंग 4,200 mAh की बैटरी के तौर पर की जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन के बजाय लिथियम-आयन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग के Galaxy S25 Edge की बैटरी 3,900 mAh की है। इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस वेरिएंट में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। Galaxy S26 Edge में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Exynos 2600 चिपसेट दिया जा सकता है। भारत में Samsung के Galaxy S25 Edge के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,09,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 512 GB की स्टोरेज वाला भी वेरिएंट है।
कंपनी का Galaxy S25 FE भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के Galaxy S25 FE की यूरोप में एक ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्टिंग भी हुई है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (2,340 × 1,080 पिक्सल्स) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 382 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ हो सकता है। इसके डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिल सकता है। सैमसंग के Galaxy S25 FE की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन