दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy S25 सीरीज अगले वर्ष की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज के बेस मॉडल में RAM को बढ़ाया जा सकता है। इस वर्ष पेश की गई Galaxy S24 के बेस वेरिएंट में 8 GB का RAM था। नई स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हो सकते हैं।
टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि इन तीनों मॉडल्स में 12 GB का RAM स्टैंडर्ड के तौर पर होगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में 8 GB का RAM होने की कम संभावना है। Galaxy S25 Ultra में 16 GB का RAM हो सकता है। इन स्मार्टफोन्स में अधिक RAM होने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स के लिए अधिक गुंजाइश होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite हो सकता है।
हालांकि, सैमसंग ने नई स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि
कंपनी की Galaxy S25 सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में सैमसंग की बड़ी हिस्सेदारी है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट हुई है। यह लगातार छह तिमाहियों में बढ़ोतरी के बाद पहली गिरावट है।
इस सेगमेंट में सैमसंग के बाद Honor, Huawei, Motorola और Xiaomi हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में कमी का बड़ा कारण सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 की कमजोर बिक्री हो सकता है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी की इस मार्केट में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Counterpoint के इंटरनेशनल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट ट्रैकर से पता चलता है कि चीन के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की बिक्री घटी है। इसके पीछे Honor और Xiaomi और Huawei के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ना एक प्रमुख कारण है। सैमसंग को नॉर्थ अमेरिका में Motorola के नए Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट में चीन की Huawei दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। हाल ही में Huawei ने पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन पेश किया था।