OnePlus ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया, जिसका मुकाबला Nothing Phone 3 और Samsung Galaxy S24 से हो रहा है।
Photo Credit: OnePlus/Nothing/Samsung
OnePlus 15R vs Nothing Phone 3 vs Samsung Galaxy S24
OnePlus ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया, जिसका मुकाबला Nothing Phone 3 और Samsung Galaxy S24 से हो रहा है। OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Nothing Phone 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy S24 में ऑक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है। जबकि आइए OnePlus 15R, Nothing Phone 3 और Samsung Galaxy S24 के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
कीमत
OnePlus 15R के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं Nothing Phone 3 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। जबकि Samsung Galaxy S24 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
OnePlus 15R में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1272 पिक्सल और 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। जबकि Nothing Phone 3 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1260x2800 पिक्सल और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। वहीं Samsung Galaxy S24 में 6.2 इंच की Dynamic AMOLED 2X फुलएचडी प्लस डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसर
OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Nothing Phone 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy S24 में ऑक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
OnePlus 15R एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 16 पर काम करता है। जबकि Nothing Phone 3 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करता है। वहीं Samsung Galaxy S24 एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
बैटरी बैकअप
OnePlus 15R में 7400mAh बैटरी दी गई है, जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Nothing Phone 3 में 5,500mAh बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Samsung Galaxy S24 में 4000mAh बैटरी दी गई है जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप
OnePlus 15R के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि Nothing Phone 3 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Samsung Galaxy S24 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्स का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
OnePlus 15R में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, 5जी, ड्यूल 4G VoLTE और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Nothing Phone 3 में 5G, ड्यूल सिम, जीपीएस, एनएफसी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। वहीं Samsung Galaxy S24 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
डाइमेंशन
OnePlus 15R की लंबाई 163.41 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और 218 ग्राम है। जबकि Nothing Phone 3 की लंबाई 160.60 मिमी, चौड़ाई 75.59 मिमी, मोटाई 8.99 मिमी और वजन 218 ग्राम है। वहीं Samsung Galaxy S24 की लंबाई 147 मिमी, चौड़ाई 70.6 मिमी, मोटाई 7.6 मिमी और वजन 167 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
न 4G न 5G, HMD Pulse 2+ में मिलेगी 4.5G कनेक्टिविटी! लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 15R vs Nothing Phone 3 vs Samsung Galaxy S24: यहां जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट?
Vijay Sales पर 2025 की आखिरी सेल, Apple Days में iPhone से लेकर आईपैड, मैक पर डिस्काउंट
BSNL की 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी, 4G नेटवर्क का बढ़ेगा दायरा