OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर Vivo X200 FE और Samsung Galaxy S24+ 5G से हो रही है।
Photo Credit: OnePlus/Vivo/Samsung
OnePlus 15R vs Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S24+ 5G
OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर Vivo X200 FE और Samsung Galaxy S24+ 5G से हो रही है। OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। वहीं Vivo X200 FE में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर है। जबकि Samsung Galaxy S24+ 5G में ऑक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर आता है। आइए OnePlus 15R, Vivo X200 FE और Samsung Galaxy S24+ 5G के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
कीमत
OnePlus 15R के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं Vivo X200 FE के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। जबकि Samsung Galaxy S24+ 5G के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
OnePlus 15R में 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1272 पिक्सल और 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। वहीं Vivo X200 FE में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2640x1216 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है। जबकि Samsung Galaxy S24+ 5G में 6.7 इंच की Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल और 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसर
OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Vivo X200 FE में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy S24+ 5G में ऑक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
OnePlus 15R एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 16 पर काम करता है। वहीं Vivo X200 FE एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Vivo FunTouch OS 15 पर काम करता है। जबकि Samsung Galaxy S24+ 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है।
बैटरी बैकअप
OnePlus 15R में 7400mAh बैटरी दी गई है, जो कि 80वॉट सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Vivo X200 FE में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप
OnePlus 15R के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि Vivo X200 FE के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Samsung Galaxy S24+ 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
OnePlus 15R में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, 5जी, ड्यूल 4G VoLTE और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। वहीं Vivo X200 FE में ड्यूल सिम 5G, LTE, वाई-फाई 2.5, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट 2.0 दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy S24+ 5G में 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v 5.30, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ड्यूल सिम सपोर्ट शामिल है।
डाइमेंशन
OnePlus 15R की लंबाई 163.41 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और 218 ग्राम है। वहीं Vivo X200 FE की लंबाई 150.83 मिमी, चौड़ाई 71.83 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 186 ग्राम है। जबकि Samsung Galaxy S24+ 5G की लंबाई 158.50 मिमी, चौड़ाई 75.90 मिमी, मोटाई 7.60 मिमी और वजन 197 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
OnePlus 15R vs Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S24+ 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट