इसमें f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है
यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चल सकता है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy A07 चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। यह पिछले वर्ष सितंबर में पेश किए गए सैमसंग के Galaxy A06 की जगह ले सकता है।
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Galaxy A07 के डिजाइन को लीक किया है। यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू, डार्क ब्लू और ग्रीन कलर्स में दिख रहा है। इसके रियर पैनल में ऊपर दाएं कोने पर वर्टिकल तरीके से लगा हुआ पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है। इसमें दो कैमरा दिए गए हैं। इसके कैमरा आइलैंड के साथ एक राउंड LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले नैरो साइड बेजेल्स के साथ दिख रहा है। इसके दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में 6 nm MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया जा सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चल सकता है। Galaxy A07 में 6.7 इंच HD (720 × 1,600 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन 90 Hz के रिफ्रेश रेट के सात हो सकता है। इसमें f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Galaxy A07 में 5,000 mAh की बैटरी 15 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, Bluetooth, Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट के विकल्प मिल सकते हैं। इसमें डुअल सिम और माइक्रोSD स्लॉट के लिए सपोर्ट हो सकता है।
सैमसंग का Galaxy S26 Edge भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर सैमसंग के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर SM-S947U के साथ लिस्टिंग हुई है। यह Galaxy S26 Edge हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है। इसमें 4.74 GHz पर दो कोर्स और 3.63 GHz पर सीमित छह कोर्स हैं। ये ऑपरेटिंग स्पीड मौजूदा Snapdragon 8 Elite से अधिक है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि Galaxy S26 Edge में प्रोसेसर के तौर पर आगामी Snapdragon 8 Elite 2 हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन