दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने Galaxy Z Fold 6 Special Edition को लॉन्च किया है। यह जल्द चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कुछ महीने पहले पेश किए गए Galaxy Z Fold 6 की तुलना में यह फोल्डेबल स्मार्टफोन कुछ थिन है। इसमें डिस्प्ले और कैमरा यूनिट सहित कुछ फीचर्स में सुधार भी किया गया है।
हालांकि, शुरुआत में यह
स्मार्टफोन केवल दक्षिण कोरिया में उपलब्ध होगा। Galaxy Z Fold Special Edition का प्राइस 27,89,600 KRW (लगभग 1,70,000 रुपये) का है। यह 16 GB + 512 GB के सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। सैमसंग ने बताया कि इस स्मार्टफोन को Black Shadow कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री 25 अक्टूबर से सैमसंग की वेबसाइट्स और अन्य ऑनलाइन स्टोर्स से होगी। Galaxy Z Fold 6 को खरीदने वाले कस्टमर्स को सैमसंग की Galaxy Ring, Galaxy Watch Ultra, Galaxy Buds 3 Pro और Galaxy Tab S10 Ultra जैसे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे।
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले सामान्य Galaxy Z Fold 6 की तुलना में कुछ बड़ा है। इसमें 8 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले और 6.5 इंच की इंटरनल स्क्रीन दी गई है। सामान्य Galaxy Z Fold 6 में 6.3 इंच की एक्सटर्नल और 7.60 इंच की इंटरनल स्क्रीन थी।
सैमसंग ने बताया है कि सामान्य Galaxy Z Fold 6 की तुलना में यह स्मार्टफोन 1.5 mm थिन और तीन ग्राम हल्का है। Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 200 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके बाकी कैमरा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Galaxy Z Fold 6 Special Edition में Galaxy प्रोसेसर के लिए Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 है। इस स्मार्टफोन में 16 GB का RAM और 512 GB की स्टोरेज है। यह सैमसंग के फीचर्स के स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के सुइट Galaxy AI को भी सपोर्ट करता है। फेस्टिव सीजन की पहली सेल में स्मार्टफोन्स की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी है। यह सेल 11 दिनों तक चली है। पिछले कुछ वर्षों में इस सेल की अवधि सात-आठ दिनों की थी। स्मार्टफोन्स की सेल्स में वॉल्यूम के लिहाज से Samsung का पहला स्थान है। इसने लगभग 20 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है। कंपनी के लिए Galaxy M35, Galaxy S23, Galaxy A14 और Galaxy S23 FE सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स हैं।