दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने Galaxy S23 Ultra को दो नए कलर्स में लॉन्च किया है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की थी। Galaxy S23 Ultra में 5,000 mAh की बैटरी है जो 45 W वायर्ड और 15 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी ने Samsung Galaxy S23 Ultra को नए लाइट ब्लू और रेड कलर्स में उपलब्ध कराया है। इसे
कंपनी की वेबसाइट और इसके एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। Amazon, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर यह स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर्स में बेचा जा रहा है। इसके 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 1,24,999 रुपये, 12 GB + 512 GB का 1,34,999 रुपये और 12 GB + 1 TB वेरिएंट का 1,54,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Edge QHD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC का कस्टम वेरिएंट दिया गया है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर चलता है। इस हैंडसेट की लंबाई 78.1 mm, चौड़ाई 163.4 mm और मोटाई 8.9 mm की है। इसका भार लगभग 234 ग्राम का है। इसमें f/1.8 अपार्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेंसर और एक अन्य 10 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 5G, वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं।
सैमसंग ने जुलाई में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी ने पिछले वर्ष Galaxy Z Flip 4 को 999 डॉलर के प्राइस पर लॉन्च किया था। अमेरिका में इसका
प्राइस Galaxy Z Flip 4 के समान होने की संभावना है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.1 के साथ हो सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ 8 GB का RAM और 256 GB तक स्टोरेज दी जा सकती है।