दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी Samsung का Galaxy F34 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगी। इसका डिस्प्ले 6.6 इंच का होगा और इसमें 6,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह Galaxy A34 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Galaxy A34 5G को मार्च में ऑक्टाकोर SoC और 5,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।
सैमसंग ने बताया है कि Galaxy F34 5G को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी एक प्रोमो इमेज जारी की है, जिससे इसका प्राइस लगभग 16,000 रुपये होने का संकेत मिल रहा है। इसे इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका 6.6 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ होगा।
कंपनी की Galaxy S24 सीरीज को अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल होने की संभावना है। इस सीरीज के
स्मार्टफोन्स में सैमसंग एल्यूमीनियम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकती है।
टिप्सटर Ice Universe ने एक क्रिप्टिक ट्वीट में बताया है कि Galaxy S24 सीरीज में सैमसंग टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल करेगी। Galaxy S23 सहित कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स में एल्यूमीनियम चेसिस था। Apple भी नए आईफोन्स में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकती है। iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max में भी टाइटेनियम फ्रेम होने की संभावना है। एक अन्य ट्वीट में इस टिप्स्टर ने कहा है कि Galaxy S24+ में 6.65 इंच की स्क्रीन हो सकती है। कंपनी ने Galaxy S23+ में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया था। Samsung Galaxy S24 Ultra में बैटरी के बेहतर प्रदर्शन के लिए EV बैटरी टेक्नोलॉजी मिल सकती है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर चल सकता है। इसमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC और 200 मेगापिक्सल का सेंसर होने की संभावना है। कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra को लॉन्च किया था।। इन स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया था।