दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung के Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को भारत में 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इससे पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें Exynos 1330 SoC और RAM प्लस फीचर दिया जाएगा। इसमें 6,000 mAh की बैटरी होगी जो 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 के साथ 6.6 इंच फुल डिस्प्ले होगा।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने एक
ट्वीट के जरिए Samsung Galaxy F14 5G की प्राइसिंग का संकेत दिया है। उनका कहना है कि इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के रिटेल बॉक्स पर प्राइस 17,999 रुपये का होगा और इसे 14,000 से 15,000 रुपये के बीच खरीदा जा सकेगा। सैमसंग ने पहले ही इस स्मार्टफोन को 24 मार्च को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी अपनी माइक्रोसाइट और फ्लिपकार्ट पर एक पेज के जरिए इसका टीजर दे रही है।
Samsung Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशंस
यह
स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.0 पर चलेगा। कंपनी इसके साथ दो वर्ष के लिए OS अपग्रेड और चार सिक्योरिटी अपडेट देगी। इसमें Exynos 1330 SoC 12 GB तक RAM के साथ होगा। इसमें RAM प्लस फीचर दिया जाएगा जिससे यूजर्स फ्री स्टोरेज का इस्तेमाल कर उपलब्ध मेमोरी को बढ़ा सकेंगे। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल चार्ज में दो दिन तक प्लेटाइम दे सकती है।
कंपनी ने पिछले सप्ताह भारत में अपनी A सीरीज के Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को लॉन्च किया था। इनकी बिक्री 28 मार्च से शुरू होगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स में सुपर AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Samsung Galaxy A54 5G के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 38,999 रुपये है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वॉयलेट कलर्स में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy A34 5G के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये और 8 GB RAM +256 GB वेरिएंट का 32,999 रुपये है। कंपनी ने इसे ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया है।