Samsung Galaxy A82 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy A80 स्मार्टफोन का सक्सेसर हो सकता है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह Samsung के ISOCELL GW1 सेंसर के बजाय Sony IMX686 सेंसर के साथ दस्तक दे सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 की तरह इस नए फोन में भी रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ दिन पहले इस फोन का 5G वर्ज़न कथित रूप से Bluetooth SIG और Geekbench वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था।
कैमर डिटेल्स के अलावा, Galaxy Club की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कथित
Samsung Galaxy A82 स्मार्टफोन यूरोप में नहीं बल्कि
Samsung की घरेलु मार्केट दक्षिण कोरिया में पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त फोन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसमें Quantum Random Number Generator (QRNG) चिप फीचर की जाएगी, जो कि डिवाइस में डाटा को एन्क्रिप्शन बढ़ाने में मदद करेगी। फिलहाल, यह भी साफ नहीं है कि Samsung Knox system के अलावा सिक्योरिटी लेयर दिया जाएगा या नहीं।
साथ ही यह भी जानकारी सामने नहीं आई है कि गैलेक्सी ए82 का डिज़ाइन
Galaxy A80 की तरह होगा या नहीं, जिसमें रोटेटिंग कैमरा सेटअप मौजूद था। जिसका इस्तेमाल आप फ्रंट और बैक दोनों की तस्वीर लेने के लिए कर सकते हैं।
गैलेक्सी ए82 फोन से संबंधित कई लीक भी सामने आ चुकी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन किन स्पेसिफिकेशन से लैस होगा। गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि कथित गैलेक्सी ए82 5जी फोन का मॉडल नंबर SM-A826S है और यह एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसके अलावा, इस फोन के प्रोसेसर का नाम “msmnile” होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस होगा जिसे 2008 में लॉन्च किया गया था। प्रोसेसर में 6 जीबी रैम दी जाएगी। गीकबेंच पर फोन का सिंगल-कोर स्कोर 755 और मल्टी-कोर स्कोर 2,630 प्वाइंट्स है। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर SM-826S के साथ लिस्ट है, जिसमें ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट की जानकारी मिलती है।