Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x की कीमतें कम हुई हैं। Vivo ने इसकी पुष्टि Gadgets 360 से की है। कीमतों में बदलाव के बाद अब Vivo के फोन की कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है। वीवो ज़ेड1 प्रो और वीवो ज़ेड1एक्स नई कीमतों में वीवो इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। याद रहे कि वीवो ज़ेड1 प्रो को बीते साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। यह मार्केट में Samsung Galaxy M40 और Redmi Note 7 Pro के जवाब में उतारा गया था। दूसरी तरफ, वीवो ज़ेड1एक्स को बीते साल सितंबर में ही उतारा गया था। इसे Realme X से चुनौती मिलती है।
Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x price in India
वीवो ज़ेड1 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12,990 रुपये हो गया है। यानी कीमत में कटौती 1,000 रुपये की है। Vivo Z1 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम भी 1,000 रुपये कम किया गया है। यह वेरिएंट 13,990 रुपये में मिलेगा। फोन नई कीमत में Flipkart और Vivo India के ऑनलाइन स्टोर पर बिक रहा है।
वीवो ज़ेड1 प्रो की तरह
Vivo Z1x का दाम भी कम हुआ है। इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 14,990 रुपये में बिकेगा। पहले इस वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये थी। वीवो ज़ेड1एक्स का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज अब 16,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 17,990 रुपये थी। यह फोन भी नई कीमत में
फ्लिपकार्ट और
वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध है।
Vivo India ने वीवो ज़ेड1 प्रो और वीवो ज़ेड1एक्स की कीमतें कम करने की पुष्टि गैजेट्स 360 से की है।
Vivo Z1 Pro specifications
वीवो ब्रांड के इस नए फोन को युवाआों के लिए बनाया गया है। Vivo Z1 Pro गेम मोड 5.0 के साथ आता है। यह 4डी वाइब्रेशन और 3डी सराउंड साउंड से लैस है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होती है। इसमें मल्टी टर्बो फीचर है जो सेंटर टर्बो, एआई टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और ART++ टर्बो है जो परफॉर्मेंस को रफ्तार देंगे। इसमें वॉयस चेंजर और अलग से एआई बटन भी है।
डुअल-सिम वीवो ज़ेड1 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
तीन रियर कैमरों से लैस है वीवो ज़ेड1 प्रो। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर Vivo Z1 Pro का हिस्सा हैं।
Vivo Z1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
वीवो ज़ेड1 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 21 दिनों के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 162.39x77.33x8.85 मिलीमीटर है और वज़न 201 ग्राम।
Vivo Z1x Specifications
वीवो ज़ेड1एक्स में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। कंपनी ने फ्लैश-इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी।
Vivo Z1x की सबसे अहम खासियत है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा है। और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। रात में बेहतर तस्वीरों के लिए हैंडसेट एआई सुपर नाइट मोड से लैस है। कंपनी ने वीवो ज़ेड1एक्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, लाइटनिंग, एआर स्टीकर्स, एआई फिल्टर्स जैसे फीचर से लैस है।
वीवो ज़ेड1एक्स में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।