Google Pixel 4a फोन पिछले साल लॉन्च हुए मिड-रेंज फोन Pixel 3a का अपग्रेड वर्ज़न है। यह फोन अपने टीज़र्स और लीक के चलते पिछले लम्बे समय से खबरों में बना हुआ है। वहीं, अब इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन नई जानकारियों के साथ ऑनलाइन सामने आए हैं। यह फोन 5.81 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा गूगल पिक्सल 4ए फोन के डिब्बे की भी एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें फोन वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल और ब्लैक रंग के विकल्प में दिखाई देता है।
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, यह आगामी
Google Pixel 4a फोन 5.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल होगा। याद दिला दें,
गूगल पिक्सल 3ए फोन में 5.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले था, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,220 पिक्सल था। यह अगामी फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और एडरेनो 618 जीपीयू से लैस हो सकता है। वहीं, इसके सीपीयू की जानकारी पुरानी लीक्स में सामने आ चुकी है।
इसके अलावा, 9to5Google की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि
गूगल पिक्सल 4ए फोन में 3,080 एमएएच की बैटरी आएगी। वहीं, फोन के दो वेरिएंट होंगे एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी। दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट में 6 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता गूगल पिक्सल 4 की तरह होगी। नए लीक में सामने आया है कि फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल होगा।
TechDroider नाम के टिप्सटर ने ट्विटर पेज पर इस फोन के डिब्बे की तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में फोन का वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल एलईडी फ्लैश और सिंगल रियर कैमरे के साथ दिखा था। डिब्बे पर दिखाया गया फोन काले रंग में था और इसमें सफेद रंग का पावर बटन था। यह गूगल के पुराने फैशन की तरह ही है, जिसमें फोन का पावर बटन अलग रंग का होता है। फोन का यह रिटेल बॉक्स इशारा कर रहा है कि फोन अब लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है। संभावना है कि यह फोन अगले महीने लॉन्च कर दिया जाएगा। बात दें, Google Pixel 3A फोन मई 2019 में लॉन्च हुआ था।