Samsung Galaxy A51 (4G) स्मार्टफोन साल 2020 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन साबित हुआ है। यह दावा रिसर्च फर्म Strategy Analytics ने किया है। जानकारी मिली है कि Samsung ने दुनिया भर में 60 लाख से ज़्यादा सैमसंग गैलेक्सी ए51 हैंडसेट उपलब्ध कराए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है Redmi 8 स्मार्टफोन ने। सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 6 स्मार्टफोन की बात करें, तो इस लिस्ट में चार डिवाइस सैमसंग के हैं और दो स्मार्टफोन Xiaomi के हैं।
रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy A51 (4G) ने पूरे स्मार्टफोन मार्केट की 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
Redmi 8 दूसरा सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन साबित हुआ, जिसकी स्मार्टफोन मार्केट में 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तीसरे नंबर पर Samsung का ही अगला फोन है
Galaxy S20+, जिसने 1.7 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त की। चौथे नंबर पर
Samsung Galaxy A10s और पांचवे नंबर पर
Redmi Note 8 स्मार्टफोन है, दोनों ने ही 1.6 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल फोन ग्राहक कोरोना वायरस कहर के बाद अब फोन की कीमत को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं, वह ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश करेंगे, जो पैसा वसूल साबित हो और एंड्रॉयड अब पोस्ट-प्रीमियम ऐरा में प्रवेश कर रहा है।
स्ट्रैट्जी एनालिटिक्स के एसोसिएट डायरेक्टर Juha Winter ने ज़ारी किए बयान में कहा कि हाल ही के कुछ सालों में मोबाइल निर्माता कंपनियों ने सब्सिडी कम की है और अब कई देश कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंदी से गुज़र रहे हैं। दुनिया भर के स्मार्टफोन ग्राहक कीमत को लेकर संवेदनशील हो गए हैं, वह ऐसे नए एंड्रॉयड डिवाइस की तलाश में हैं जो अपनी कीमत के हिसाब से दमदार परफॉर्मेंस देते हों।
आपको बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 25,250 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है- प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश ब्लू और प्रिज़्म क्रश व्हाइट। इस फोन में आपको 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करता है। इसके अलावा यह ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर से लैस है।