Samsung Galaxy A10s को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलने की खबर है। Samsung ने मार्च महीने में अपने ज्यादातर स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 10 अधारित वन यूआई 2.0 अपडेट ज़ारी किया है, और अब कंपनी इस ट्रेंड को ज़ारी रखते हुए बजट फोन के लिए भी एंड्रॉयड 10 अपडेट पेश कर रही है। इसकी शुरुआत मलेशिया से हुई है। सैमसंग ने पिछले साल अगस्त में अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10एस लॉन्च किया था। अब इस किफायती फोन के लिए मलेशिया में एंड्रॉयड 10 अपडेट ज़ारी करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए10एस को कब एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू होगा। इस पर अभी सस्पेंस है।
SAMFREW लिस्टिंग के हवाले से
Puinikaweb रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एंड्रॉयड 10 अपडेट A107FXXU5BTCB फर्मवेयर नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। यह अपडेट
Samsung Galaxy A10s स्मार्टफोन के सिए मार्च 2020 का सिक्योरिटी पैच भी लेकर आया है। गैलेक्सी ए10एस के वन यूआई 2.0 अपडेट का साइज़ 2.66 जीबी है। इसकी बिल्ड तारीख 26 मार्च है।
सैमसंग ने अगस्त 2019 में गैलेक्सी ए10एस किफायती फोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 10,499 रुपये थी। इस फोन में MT6762 हीलियो पी22 चिपसेट के साथ 2 जीबी और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। हालांकि, स्टोरेज वेरिएंट केवल एक 32 जीबी का था। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है, इसे सैमसंग 'इनफिनिटी वी' डिस्प्ले कहती है। इसके अलावा फोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। गैलेक्सी ए10एस की बैटरी 4,000 एमएएच की है।