Samsung Galaxy A10s हुआ सस्ता, जानें नया दाम

Samsung Galaxy A10s दो रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।

Samsung Galaxy A10s हुआ सस्ता, जानें नया दाम

सैमसंग गैलेक्सी ए10 का अपग्रेड है Samsung Galaxy A10s

ख़ास बातें
  • गैलेक्सी ए10एस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है
  • सैमसंग गैलेक्सी ए10एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलेगा
  • 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस है Samsung Galaxy A10s
विज्ञापन
Samsung Galaxy A10s की कीमत कम कर दी गई है। इस फोन के दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। 9,499 रुपये में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए10एस को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन नई कीमत में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर अभी लिस्ट नहीं हुआ है। हालांकि, सैमसंग इंडिया ने कीमत कम किए जाने की पुष्टि गैजेट्स 360 से कर दी है। अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए10एस इनफिनिटी वी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है। स्मार्टफोन के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले विकल्प हैं।
 

Samsung Galaxy A10s price in India

सैमसंग गैलेक्सी ए10एस के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 8,999 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि इस फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। Samsung India ने गैजेट्स 360 से कीमत में कटौती की पुष्टि की है। सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फोन नई कीमत में उपलब्ध है। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ऑफलाइन मार्केट में कीमत कम होने की जानकारी दी थी।

हालांकि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में अब भी फोन की पुरानी कीमत ही दिख रही है। अमेज़न इंडिया पर 2 जीबी रैम वेरिएंट को 8,499 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर कीमत सैमसंग की अपनी वेबसाइट से भी कम है।

याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी ए10एस को भारत में 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम 2 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का है। फोन के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये थी। यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंग में मिलेगा।
 

Samsung Galaxy A10s specifications, features

डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए10एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इस सैमसंग फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में 2 जीबी/ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।

फोटो और वीडियो के लिए Samsung Galaxy A10s में दो रियर कैमरे हैं। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

गैलेक्सी ए10एस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,000 एमएएच की है और डाइमेंशन 156.9x75.8x7.8 मिलीमीटर।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.20 इंच
प्रोसेसर1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9 Pie
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »