Realme का दावा है कि इस स्मार्टफोन की 15,000 mAh की बैटरी सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक उपलब्ध कराएगी
इस स्मार्टफोन को सिंगल चार्ज में पांच दिनों से अधिक इस्तेमाल किया जा सकेगा
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme ने हाल ही में 10,000 mAh से अधिक बैटरी कैपेसिटी वाले एक स्मार्टफोन का टीजर दिया था। कंपनी की ओर से दिए गए एक प्रमोशनल पोस्टर में यह खुलासा हुआ है कि इस स्मार्टफोन में 15,000 mAh की बैटरी होगी। यह एक कॉन्सेप्ट फोन होगा और इसे 27 अगस्त को पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी अधिक होने के बावजूद इसकी थिकनेस सामान्य हैंडसेट के समान है। इस स्मार्टफोन की अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी के लिए कंपनी सिलिकॉन-एनोड टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।
Realme के GT 7 में कंपनी की ओर से दी गई 7,200 mAh की सबसे बड़ी बैटरी है। कंपनी ने एक टीजर में आगामी स्मार्टफोन में 15,000 mAh की बैटरी होने की पुष्टि की है। इसके बैक कवर पर '15,000 mAh' लिखा है। यह अधिकतर रग्ड फोन्स की बैटरी से बड़ी है। हालांकि, अधिकतर रग्ड फोन्स भारी होते हैं लेकिन Realme के इस स्मार्टफोन की थिकनेस अधिक नहीं है।
एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन होने के कारण इसका कस्टमर्स के लिए जल्द उपलब्ध होना मुश्किल है। Realme का दावा है कि इस स्मार्टफोन की 15,000 mAh की बैटरी सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को सिंगल चार्ज में पांच दिनों से अधिक इस्तेमाल किया जा सकेगा। पिछले सप्ताह Realme ने एक नया स्मार्टफोन '1 x 000 mAh' बैटरी के साथ पेश करने का टीजर दिया था। इससे इस स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी 10,000 mAh से अधिक होने का संकेत मिला था। हाल ही में कंपनी ने 10,000 mAh की बैटरी वाला एक कॉन्सेप्ट फोन पेश किया था। इसमें 10 प्रतिशत सिलिकॉन रेशो के साथ अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन-कंटेंट एनोड बैटरी है। इसे इंडस्ट्री में सबसे अधिक बैटरी वाला स्मार्टफोन बताया गया था। यह बैटरी 887 Wh/L की एनर्जी डेंसिटी की पेशकश करती है। इससे मौजूदा स्मार्टफोन्स की तुलना में इसमें बेहतर परफॉर्मेंस होने का संकेत मिला था।
कंपनी का 10,000 mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन 'Mini Diamond' आर्किटेक्चर और 320 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 8.5 mm और भार 200 ग्राम से कुछ अधिक का है। Realme ने पिछले वर्ष अगस्त में 320 W SuperSonic Charge चार्ज टेक्नोलॉजी को पेश किया था। कंपनी का दावा है कि इससे एक मिनट में बैटरी को 26 प्रतिशत और केवल दो मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन