चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का Narzo 70 Pro 5G जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का कंपनी ने टीजर दिया है। यह लार्ज सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिख रहा है। कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स के बारे में भी संकेत दिए हैं। Realme ने बताया है कि इसमें नया जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया जाएगा।
इस फीचर को Air Gesture कहा जाता है। इससे यूजर्स बिना फिजिकल कॉन्टैक्ट के फोन के जरिए नेविगेट कर सकेंगे। यह 10 से अधिक जेस्चर्स को सपोर्ट करेगा। इस फीचर से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में आसानी होगी।
कंपनी ने बताया है कि यह फीचर विशेषतौर पर वीडियो से जुड़े ऐप सहित थर्ड-पार्टी एप्लिकेशंस के लिए भी उपलब्ध होगा। उदाहरण के लिए, यूजर्स किसी वीडियो को लाइक करने के लिए यूजर्स अपने अंगूठे को उठा सकते हैं।
यह
स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए Narzo 60 Pro 5G की जगह लेगा। इसका डिजाइन फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजेल्स वाला है। इसमें फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए होगी। Realme की ओर से दिए गए टीजर्स में इस स्मार्टफोन के दाएं कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स हैं। इसमें सर्कुलर शेप वाला कैमरा दिख रहा है। इस स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर होगा। कंपनी का दावा है कि 20,000 रुपये से कम के सेगमेंट में यह बेहतर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स में से शामिल है। एमेजॉन ने Narzo 70 Pro 5G के लिए एक वेबपेज पब्लिश किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का Dimensity 7050 SoC हो सकता है।
पिछले वर्ष पेश किए गए Realme Narzo 60 Pro 5G के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपये है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 67 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।