Realme ब्रांड के फोन को 2019 की पहली तिमाही में एंड्रॉयड पाई (Android Pie) अपडेट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब कंपनी ने Realme फोन को एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 अपडेट के नए टाइमलाइन की घोषणा कर दी गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि Realme ब्रांड के सभी स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 अपडेट जून तक मिलेगा।
फोरम पोस्ट पर
Realme ने अगले तीन महीने यानी अप्रैल, मई और जून में रियलमी फोन को मिलने वाले अपने सॉफ्टवेयर प्लान की टाइमलाइन के बारे में बताया है। गौर करने वाली बात यह है कि अप्रैल और मई माह में केवल सिक्योरिटी पैच रोलआउट अपडेट को जारी किया जाएगा। Realme ने फोरम पर अगली तीन महीनों के अपने सॉफ्टवेयर प्लान की जानकारी को साझा किया है।
जून माह में
रियलमी 1 (Realme 1),
रियलमी 2 (Realme 2),
रियलमी सी1 (Realme C1),
रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) और
रियलमी यू1 (Realme U1) को एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलने लगेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में Realme 1, Realme U1 और
Realme 3 को एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा। मई में Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1 को एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच अपडेट प्राप्त होगा।
नई टाइमलाइन के तहत रियलमी के सभी फोन को जून तक एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने लगेगा। इससे पहले कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में
अपडेट दिए जाने का वादा किया था। याद करा दें कि Realme 3 (
रिव्यू) को एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ
उतारा गया था।
Realme 3 Pro को इस महीने भारत में लॉन्च किया जाना है।