Oppo F19s स्मार्टफोन Oppo F19 सीरीज़ का लेटेस्ट फोन है, जो कि Oppo F19, Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ जैसे स्मार्टफोन के साथ स्थित होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलती है।
रिपोर्ट के अनुसार, Oppo F19s फोन Android 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करेगा। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। फोन में 6 जीबी रैम और 5 जीबी वर्चुअल रैम प्राप्त होगी।
FCC लिस्टिंग से Realme 6i से तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से फोन का डाइमेंशन भी सार्वजनिक हुआ है। फोन के बायीं तरफ आपको वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे के लिए जगह है। वहीं फोन के दायीं तरफ पावर बटन है।
Realme X का नया अपडेट नया कलरओएस 6 में लेटेस्ट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सुरक्षा पैच जोड़ा है। इसके साथ ही अब रियलमी एक्स यूज़र्स वाई-फाई के जरिए कॉल कर सकते हैं और ले भी सकते हैं।
Realme C1 को एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलने के जानकारी रियलमी फोरम से मिली। हमने इस संबंध में कंपनी को संपर्क किया, फिर पता चला कि रियलमी सी1 को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलने लगा है।
Realme ने रियलमी 2 और रियलमी सी1 के लिए कलरओएस 6 बीटा अपडेट रोलआउट करने की जानकारी अपने फोरम साइट के ज़रिए दी। फोरम पोस्ट में कंपनी ने यह भी बताया है कि स्टेबल अपडेट को तीन हफ्ते में ज़ारी कर दिया जाएगा।
Realme के अन्य अपडेट की तरह आपको इस ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए भी नोटिफिकेशन मिलेगा। आप चाहें तो Settings > System Update में भी जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।