चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme के नए हैंडसेट GT Neo 5 को दो वेरिएंट्स में दो विभिन्न बैटरी कैपेसिटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इनमें से एक 4,600mAh और 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और दूसरा 5,000mAh और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकता है।
कंपनी ने इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस नहीं बताए हैं लेकिन इसकी बैटरी और कैमरा के बारे में जानकारी लीक हो गई है। इसमें Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा को ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया जा सकता है। चाइनीज टिप्सटर Digital Chat Station ने Weibo पर
दावा किया है कि Realme GT Neo 5 को विभिन्न बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशंस के साथ दो वेरिएटंस में लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट की यह सीरीज Realme GT Neo 3 की जगह लेगी। इन हैंडसेट को अगले वर्ष की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने सितंबर में GT Neo 3T को भारत में लॉन्च किया था। यह 80W सुपरडार्ट चार्जिंग के साथ है। रियलमी का दावा है कि अपने प्राइस सेगमेंट में यह सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले E4 एमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 64 मेगापिक्सल के मेन रियर कैमरा जैसी खूबियों से लैस है। Realme GT NEO 3T स्मार्टफोन, 3 ट्रेंडी कलर्स में उपलब्ध है। हैंडसेट को 3 स्टोरेज
वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और 8GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये है।
Realme GT Neo 3T में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का E4 एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स की ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमेट है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो 92.6 प्रतिशत की है। यह 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर भी फोन में दिया गया है। इसकी 5,000mAh की बैटरी 80W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा फोन में दिए गए हैं। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।