realme ने में मार्केट में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर कंपनी ने भारत में एक सेल आयोजित की है। सेल की शुरुआत एक मई से हो चुकी है और 11 मई तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, ईयरफोन, लैपटॉप, टीवी सहित लगभग सभी कैटेगरी में अच्छी छूट दी जा रही है और साथ ही बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। सेल रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट सहित Flipkart, Amazon और अन्य रिटेलर्स पर भी चालू है।
realme 5th Anniversary सेल के दौरान
realme 10 5G की कीमत पर 1,500 रुपये तक की छूट और साथ ही Flipkart और realme.com पर बैंक ऑफर के जरिए 1,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है।
Realme 10 Pro 5G और इस सीरीज के टॉप-एंड मॉडल Realme 10 Pro+ 5G को भी Flipkart और realme.com पर क्रमश: 1,000 रुपये और 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
Fipkart पर 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर बिकने वाला अगला फोन
realme GT Neo 3T है। इसके अलावा, realme C55 पर Flipkart और realme.com पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। realme C33 भी Flipkart और realme.com पर 1,000 रुपये की छूट के साथ बिक रहा है।
realme C30 पर फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर 1,250 रुपये तक की छूट है।
realme narzo 50 4G की कीमत पर 2,000 रुपये की छूट और Amazon पर 750 रुपये बैंक कार्ड के जरिए ऑफ होगा। वहीं, realme GT Neo 3 80W की कीमत पर 8,000 रुपये की छूट और Flipkart पर 2,000 रुपये का बैंक ऑफर है।
realme GT Neo 3 150W की कीमत पर 13,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
realme Buds Air 3s,
realme Buds Air 3 Neo और Realme Buds Wireless 2S भी Flipkart और Amazon पर छूट के साथ बेचे जा रहे हैं।
यदि आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो
realme Book Slim i3, realme Book Slim i5 और realme Book Prime i5 की कीमत पर Flipkart 2,000 रुपये की छूट दे रहा है।
Flipkart पर realme Smart TV 32-इंच और Realme Smart TV 4K UHD 43-इंच स्मार्ट टीवी पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, इसी प्लेटफॉर्म पर
realme Smart Full HD TV 32-इंच पर 2,500 रुपये, realme Smart TV X Full HD 40-इंच पर 2,000 रुपये और realme Smart TV X Full HD 43-इंच पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट है।