चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने हाल ही में C67 5G को भारत में लॉन्च किया था। इसमें 6 nm MediaTek Dimensity 6100+ SoC दिय गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट इंडोनेशिया में पेश किया है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट है। हालांकि, कंपनी ने इसके देश में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।
इस
स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस IDR 25,99,000 (लगभग 13,900 रुपये) और 8 GB + 256 GB का IDR 29,99,000 (लगभग 16,100 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Sunny Oasis और Black Rock कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी जल्द ही Realme 12 Pro और 12 Pro+ को देश में लॉन्च कर सकती है। ये Realme 11 Pro और 11 Pro+ की जगह लेंगे। इन स्मार्टफोन्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है। इससे इन स्मार्टफोन्स के जल्द भारत में लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है।
Realme C67 4G के स्पेसिफिकेशंस
इसका 6.72 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर दिया गया है जो Apple के आईफोन में डायनैमिक आइलैंड की तरह होल-पंच कटआउट के पास नोटिफिकेशंस दिखाता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट और Adreno 610 GPU है। इसके साथ 8 GB का LPDDR4x RAM और 256 GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme C67 4G में 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा 3x इन-सेंसर जूम के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन Realme C67 5G से अलग है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, GPS, Wi-Fi और 3.5 mm ऑडियो जैक के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका साइज 164.6 mm x 75.4 mm x 7.59 mm और भार लगभग 185 ग्राम का है।