Realme ने भारतीय बाजार में
Realme C67 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह शानदार डिजाइन वाला एक एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन है। Realme C67 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां हम आपको Realme C67 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme C67 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme C67 5G के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
13,999 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Sunny Oasis और Dark Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की बिक्री
Realme.com और Flipkart पर 20 दिसंबर को 12 बजे से शुरू होगी। वहीं स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल 16 दिसंबर से शुरू होगी। ऑफर की बात करें तो फोन को 1,000 रुपये कूपन और 1,000 बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
Realme C67 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Realme C67 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 680 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100 Plus पर काम करता है। इस फोन में LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। Realme C67 5G में फ्लैट फ्रेम डिजाइन और बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल SIM, 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, GNSS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में IP54 रेटिंग और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।