Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को लगभग 28 मिनटों में एक प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा
इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco का नया स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। Poco C85 5G के कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है। Poco C85 5G की 6,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
भारत में 9 दिसंबर को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Poco C85 5G के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बनाई गई है। Poco C85 5G को तीन कलर्स - Mystic Purple, Spring Green और Power Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इन तीनों कलर्स के साथ डुअल-टोन बैक पैनल होगा। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.99 mm की होगी। इसके फ्रंट में कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच होगा।
Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को लगभग 28 मिनटों में एक प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। हाल ही में Google Play Console पर Poco C85 5G की मॉडल नंबर - 2508CPC2BI के साथ लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 720 x 1,600 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। Poco C85 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए सपोर्ट के साथ होगा।
हाल ही में कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में Poco C85 5G को पेश किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस में इसके इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन के इंटरनेशनल मॉडल में में 6.9 इंच LCD डिस्प्ले (720 x 1,600 पिक्सल्स) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसका डिस्प्ले एक स्पेशल 'रीडिंग मोड' को सपोर्ट करता है। इसे आई प्रोटेक्शन के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81-Ultra का इस्तेमाल किया गया है। । यह Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। Poco C85 5G की रियर कैमरा यूनिट में 1,080 p की वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटी के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bitcoin की गैर कानूनी माइनिंग करने वालों ने मलेशिया में चुराई 1 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिसिटी
1Gbps तक स्पीड के साथ मुफ्त Netflix, Prime Video, ZEE5 एक्सेस: ACT Fibernet के नए प्लान अब Rs 499 से शुरू!
स्कैमर नहीं लूट सकेंगे आपका पैसा! Google ने शुरू किया इन-कॉल स्पैम प्रोटेक्शन फीचर, ऐसे करता है काम