चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Find X8 सीरीज को जल्द इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Find X8 और Find X8 Pro के साथ Find X8 Ultra को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में
कंपनी के एक प्रोटोटाइप डिवाइस के बारे में जानकारी दी है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite है। इस स्मार्टफोन में नया Hasselblad कैमरा है। यह डिवाइस Find X8 Ultra हो सकता है। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट रीडर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का BOE X2 LTPO OLED पैनल क्वाड-कर्व्ड ऐज स्क्रीन के साथ हो सकता है। इस टिप्सटर का दावा है कि प्रोटोटाइप डिवाइस में 6.82 इंच का डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।
कंपनी की Find X8 सीरीज को चीन में लाया गया है। इस सीरीज के Find X8 में 5,630 mAh और Find X8 Pro में 5,910 mAh की बैटरी है। Find X8 Pro में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट के साथ डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिए गए हैं। Find X8 में 6.59 इंच और Find X8 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले है। कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में Find X7 सीरीज को पेश किया था। इस स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है।
इस वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स बढ़ी हैं। भारत में तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया की
Samsung का पहला रैंक बरकरार है। मार्केट रिसर्ट फर्म Counterpoint की मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, देश में मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वॉल्यूम में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। स्मार्टफोन मार्केट में iPhone बनाने वाली Apple का 21.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है। हाल ही में लॉन्च हुई कंपनी की आईफोन 16 सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मार्केट में Vivo का लगभग 15.5 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान है। इसके बाद Oppo और Xiaomi हैं।