Honor 400 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन हालिया समय में कई लीक्स के जरिए सुर्खियां बटोर हाल ही में Honor 400 के फुल स्पेसिफिकेशंस के साथ प्राइसिंग को भी लीक किया गया था। अब, इसे Geekbench पर टेस्ट किया गया है, जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स फिर से सामने आए हैं। माना जा रहा है कि स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर काम करेगा। लेटेस्ट लिस्टिंग ने Android 15 और 12GB रैम की ओर इशारा दिया है।
Geekbench पर Honor स्मार्टफोन को मॉडल नंबर DNY-NX9 के साथ
लिस्ट किया गया है, जो Honor 400 से जुड़ा माना जाता है। फोन को ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया है, जिसमें चार कोर 1.80GHz पर, तीन कोर 2.40GHz पर और प्राइमरी कोर 2.63GHz पर क्लॉक्ड थें। इसके Snapdragon 7 Gen 3 SoC होने की उम्मीद है। इसने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 1,122 और 3,256 स्टोर हासिल किए थे।
गीकबेंच लिस्टिंग आगे इशारा देती है कि कथित Honor 400 में 12GB रैम होगी। यह Android 15 पर चलेगा, संभवतः इसके ऊपर MagicOS 9 स्किन होगी।
हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को
लीक किया गया था। फोन स्लिम प्रोफाइल में आ सकता है, क्योंकि इसकी मोटाई 7.3mm बताई गई है। वहीं, इसका वजन मात्र 184 ग्राम बताया गया है। 156.5×74.6×7.3mm डाइमेंशन वाला यह फोन IP65 रेटिंग से लैस हो सकता है। इसके अलावा, दावा किया गया है कि इसमें 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। पैनल में 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है ।
इसके अलावा, हालिया लीक से पता चला था कि Honor 400 में रियर में 200MP का मेन कैमरा मिलने वाला है जिसमें f/1.9 अपर्चर लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ में 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का f/2.0 अपर्चर लेंस मिल सकता है।
फोन में 5,300mAh की बैटरी हो सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के मई में लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी पहले इसे चीन में पेश कर सकती है जिसके बाद जून में फोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले सकता है। फोन की कीमत 8GB+512GB वेरिएंट के लिए 499 यूरो (लगभग 48,000 रुपये) बताई गई है।