ओप्पो एफ5 (
रिव्यू) को भारत में इसी महीने
लॉन्च किया गया था। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो रैम व स्टोरेज विकल्प में पेश किया था, लेकिन उस समय कंपनी ने
Oppo F5 के सिर्फ 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को ही 19,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया था। अब, सोमवार को ओप्पो ने एफ5 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया। याद दिला दें कि इसी इवेंट में कंपनी ने
ओप्पो एफ5 यूथ के भी भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी थी। और पिछले सप्ताह ही इसे
फिलीपींस में लॉन्च कर दिया गया।
ओप्पो एफ5 6 जीबी रैम वेरिएंट की भारत में कीमत व लॉन्च ऑफर
ओप्पो एफ5 के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भारत में 24,990 रुपये है। स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही फिज़िकल रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। ओप्पो एफ5 6 जीबी रैम वेरिएंट ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में मिलता है।
फ्लिपकार्ट पर लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत डिस्काउंट, 3 महीने का हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और फ्लिपकार्ट फैशन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस बारे में ज़्यादा जानकारी फ्लिपकार्ट से ली जा सकती है।
ओप्पो एफ5 स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
जैसा कि हमने बताया कि ओप्पो एफ5 की अहम ख़ासियत है इसके फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया एआई क्षमता वाली ब्यूटिफिकेशन तकनीक। फोन में एक आइरिस टूल हहै जिससे तस्वीरों में आंखें ज़्यादा चमकदार दिखती हैं। इसके अलावा बोकेह इफेक्ट भी मिलता है। बात करें ओप्पो एफ5 के स्पेसिफिकेशन की तो डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। और इसमें एक मीडियाटेक एमटी6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें एक 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल्स) एलटीपीएस 'फुल स्क्रीन' डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जबकि रियर पर डुअल एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
ओप्पो एफ5 को 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च कराया जाएगा। दोनों की स्टोररेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलने की उम्मीद है। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। ओप्पो एफ5 का वज़न 152 ग्राम और डाइमेंशन 156.5x76x7.5 मिलीमीटर है।