ओप्पो एफ5 यूथ को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। याद रहे कि इस फोन को भारत में लॉन्च करने के बारे में ओप्पो एफ5 के लॉन्च इवेंट के दौरान ही दी गई थी। इस बीच फोन को फिलिपिन्स में पेश किया गया था।
सोमवार को ओप्पो ने एफ5 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री की घोषणा कर दी। याद दिला दें कि इसी इवेंट में कंपनी ने ओप्पो एफ5 यूथ के भी भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी थी। और पिछले सप्ताह ही इसे फिलीपींस में लॉन्च कर दिया गया।
ओप्पो ने अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F5 Youth और Oppo A79 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन पतले किनारे वाले बेज़ल के साथ आते हैं। ओप्पो के ये दोनों नए स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आते हैं और एंड्रॉयड नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलते हैं।
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने पिछले हफ्ते अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ5 लॉन्च किया। ओप्पो एफ5 गुरुवार से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अभी, फ्लिपकार्ट से हैंडसेट का 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही खरीदा जा सकता है।
ओप्पो एफ5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी कंपनी के नए 'सेल्फी एक्सपर्ट' स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन इसके बाद यह देशभर के रिटेल स्टोर पर भी मिलेगा। याद दिला दें कि , ओप्पो एफ5 को सबसे पहले पिछले महीने फिलीपींस में लॉन्च किया गया था।
फिलीपींस में भले ही ओप्पो एफ5 के बारे में खुलासा हो गया हो, लेकिन कंपनी की योजना इसे भारत लाने की भी है। अब, फ्लिपकार्ट के टीज़र से पता चला है कि भारत में ओप्पो एफ5 को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
ओप्पो अपना पहला फुल स्क्रीन डिवाइस ओप्पो एफ5 भारत में 2 नवंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। चीनी कंपनी लॉन्च से पहले फोन के प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है और अब कंपनी ने ओप्पो एफ5 की पहली तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर से फोन के अगले हिस्से पर फुल स्क्रीन डिज़ाइन देखा जा सकता है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 2 नवंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके ओप्पो एफ5 के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।