इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा हो सकता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है
इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा हो सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की F31 सीरीज को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G शामिल हो सकते हैं। Oppo की नई स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। कंपनी ने मार्केटिंग मैटीरियल में इन स्मार्टफोन्स को 'ड्यूरेबल चैम्पियन' बताया है, जिससे इस स्मार्टफोन सीरीज में ड्यूरेबिलिटी पर अधिक जोर होने का संकेत मिल रहा है।
Oppo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भारत में Oppo F31 सीरीज को 15 सितंबर को लॉन्च करने की जानकारी दी है। यह इस वर्ष मार्च में पेश की गई Oppo F29 सीरीज की जगह लेगी। ये स्मार्टफोन्स मिड-रेंज में हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के बेस मॉडल का प्राइस 20,000 रुपये से कम हो सकता है। यह Oppo F29 से कम प्राइस होगा। Oppo F29 के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपये का था। आगामी स्मार्टफोन सीरीज के Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G का प्राइस क्रमशः 30,000 रुपये और 35,000 रुपये से कम हो सकता है।
Oppo F31 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)
इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Oppo F31 5G के रियर में स्क्विसर्कल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Oppo F31 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 और Oppo F31 Pro+ 5G में Snapdragon 7 Gen 3 हो सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Oppo F31 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 मिल सकता है।
Oppo F31 Pro+ में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इन स्मार्टफोन्स में 80 W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। हाल ही में Oppo के Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro को देश में लॉन्च किया गया था। इन स्मार्टफोन्स में बिल्ट-इन सेंट्रीफ्युगल कूलिंग फैन दिया गया है। इससे स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल हीट को कम रखने में सहायता मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन