Oppo ने इस महीने ही अपने Oppo A7 स्मार्टफोन 3 जीबी रैम वेरिएंट 14,990 रुपये में लॉन्च किया था। अब Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी गई है। इस हैंडसेट को अब 13,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Oppo A7 का यह वेरिएंट नई कीमत में शुक्रवार से उपलब्ध होगा। बता दें कि ओप्पो ए7 दो रियर कैमरा, वाटरड्रॉप नॉच और 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की भारत में कीमत
ओप्पो ने गैजेट्स 360 को पुष्टि की है कि
ओप्पो ए7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 1,000 रुपये कम कर दिया गया है। ओप्पो ए7 अब 13,990 रुपये में बिकेगा। हैंडसेट नई कीमत में Flipkart पर उपलब्ध भी है। Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत कम किए जाने की
जानकारी सबसे पहले Mahesh Telecom द्वारा दी गई।
Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ए7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.3 प्रतिशत है और यह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ओप्पो ए7 में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Oppo A7 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। यहां 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एक साथ काम करेंगे। बैटरी 4,230 एमएएच की है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा। Oppo A7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.9x75.4x8.1 मिलीमीटर है।