चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo R17 और Oppo R17 Pro का न्यू ईयर एडिशन वेरिएंट लाएगी। कंपनी ने कुछ ऐसा ही बीते साल Oppo R11s के साथ भी किया था। Oppo R17 और R17 Pro के न्यू ईयर एडिशन कस्टमाइज़्ड रिटेल बॉक्स, लिमिटेड बंडल गिफ्ट, नए कलर विकल्प, बेहतर स्पेसिफिकेशन और ज़्यादा दाम में आएंगे। हालांकि, अभी इस लिमिटेड एडिशन फोन के बारे में दी जा रही जानकारियां कयास मात्र हैं। Oppo की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Oppo R17, R17 Pro New Year Edition के लिए कंपनी 17 दिसंबर को चीन में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी ने इसके बारे में जानकारी
Weibo के ज़रिए दी। फिलहाल, फोन के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है। पोस्ट में आने वाले फोन के कस्टम फीचर के बारे में ज़रूर बताया गया है। गौर करने वाली बात है कि अभी कंपनी ने Oppo R17 और Oppo R17 Pro न्यू ईयर एडिशन की कीमत पर भी चुप्पी बनाए रखी है।
Oppo R17 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला ओप्पो का यह 4G हैंडसेट 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा।
Oppo R17 का आस्पेक्ट रेशियो 91.5 प्रतिशत रहेगा। ओप्पो आर17 की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। ओप्पो आर17 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स576 सेंसर दिया जाएगा, जिसका अर्पचर f/2.0 होगा।
Oppo R17 में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह हैंडसेट वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए ओप्पो आर17 में 3,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Oppo के इस हैंडसेट में VOOC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो सिर्फ पांच मिनट चार्ज करने पर कॉलिंग के लिए दो घंटे का बैकअप देगा। Weibo वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo R17 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं।
Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) वाला
ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5 प्रतिशत आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे।
एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि तीसरा सेंसर क्या करेगा। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर रहेगा। Oppo R17 Pro में 3,650 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूव टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।