आगामी स्मार्टफोन में 6.32 इंच फ्लैट 1.5K OLED स्क्रीन हो सकती है। OnePlus 13s में भी समान डिस्प्ले दिया गया था
इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh से अधिक की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus का OnePlus 15s जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी के भारत में लॉन्च किए गए OnePlus 13s की यह जगह लेगा। आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में OnePlus 15s के कुछ स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। इस स्मार्टफोन में 6.32 इंच फ्लैट 1.5K OLED स्क्रीन हो सकती है। OnePlus 13s में भी समान डिस्प्ले दिया गया था। आगामी स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है। OnePlus 13s में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया गया था।
इस टिप्सटर ने बताया है कि OnePlus 15s में 7,000 mAh से अधिक की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। OnePlus 13s में 5,850 mAh की बैटरी दी गई है। आगामी स्मार्टफोन में मेटल का मिडल फ्रेम और सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। चीन में OnePlus 15T को पहले लाया जा सकता है। भारत सहित इंटरनेशनल मार्केट्स में OnePlus 15s को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने भारत में OnePlus 13s को चीन में पेश किए गए OnePlus 13T के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था।
OnePlus 15 को भी इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को तीन कलर्स - Dune, Mist Purple और Absolute Black में उपलब्ध कराया जा सकता है। OnePlus 15 के Dune कलर वाले वेरिएंट का भार लगभग 211 ग्राम और बाकी दो कलर्स के वेरिएंट्स का लगभग 215 ग्राम का हो सकता है। हाल ही में SmartPrix की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि OnePlus 15 में कंपनी का खुद डिवेलप किया हुआ कैमरा इंजन पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इस स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी में बढ़ोतरी हो सकती है। हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर OnePlus के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - PLK110 के साथ लिस्टिंग हुई है। यह OnePlus 15 हो सकता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Qualcomm का Armv8 चिपसेट दिख रहा है। यह Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन