स्मार्टफोन मार्केट में कुछ वर्ष पहले बिजनेस शुरू करने वाली Nothing का दूसरा स्मार्टफोन 11 जुलाई को लॉन्च होगा। इसने पिछले वर्ष Nothing Phone 1 को पेश किया था। Nothing Phone 2 को 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कुछ इमेज लीक हुई हैं जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस का संकेत मिल रहा है।
टिप्सटर TechDocterz (@TechDocterz) ने ट्विटर पर एक पोस्ट में Nothing Phone 2 की इमेजेज दी हैं। इस स्मार्टफोन में 12 GB का RAM और 512 GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड NothingOS 2.0 पर चलेगा। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और एल्यूमीनियम मिड फ्रेम हो सकता है। इसके साथ ही डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जा सकते हैं। इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
यह व्हाइट और डार्क ग्रे/ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया जाएगा। इसके 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के यूरोप में बिक्री के लिए 729 यूरो (लगभग 65,600 रुपये) और 12 GB RAM + 512 GB वेरिएंट को 849 यूरो (लगभग 76,500 रुपये) में लिस्ट किया जा सकता है। Nothing Phone 1 की तरह इसमें भी कर्व्ड रियर पैनल है। इसके वायरलेस चार्जिंग एरिया के निकट LED स्ट्रिप को छह हिस्सों में बांटा गया है। इसमें 33 लाइटिंग जोन होंगे। पिछले वर्ष Nothing Phone 1 को LED स्ट्रिप के नीचे चार्जिंग की स्थिति दिखाने की क्षमता के साथ लॉन्च किया गया था। नए स्मार्टफोन में अन्य सेटिंग्स और फीचर्स भी दिखेंगे।
हालांकि, इस
स्मार्टफोन में एक बड़ा बदलाव Uber और Zomato जैसे अन्य ऐप्स के लिए सपोर्ट का है। Nothing Phone 2 में यूजर्स को एक विजुअल इंडिकेटर के जरिए यह पता चल सकेगा कि पिकअप या फूड डिलीवरी में कितनी देर लगेगी। Nothing Phone 2 में 4,700 mAh की बैटरी होगी। पर्यावरण को लेकर सजगता रखने वाली इस
फर्म ने Nothing Phone 2 को बनाने में रिसाइकल्ड मैटीरियल का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। Nothing ने भारत में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर शुरू करने की जानकारी दी है। यह कर्नाटक के बेंगलुरू में अगले महीने खोला जाएगा।