Nothing के Phone 1 and Phone 2 के कस्टमर्स फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में Nothing Phone 3 को 34,999 रुपये के शुरुआती प्राइस पर खरीद सकेंगे
इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की Big Billion Days Sale की शुरुआत 23 सितंबर को होगी। इसमें Flipkart Plus और Black मेंबर्स को जल्द एक्सेस मिलेगा। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटगेरीज में डिस्काउंट दिया जाएगा। इस सेल में Nothing Phone 3 को बहुत कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा।
कुछ वर्ष पहले स्मार्टफोन मार्केट में उतरने वाली Nothing के को-फाउंडर, Akis Evangelidis (@AkisEvangelidis) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Nothing के Phone 1 and Phone 2 को खरीद चुके कस्टमर्स फ्लिपकार्ट की आगामी बिग बिलियन डेज सेल में Nothing Phone 3 को 34,999 रुपये के शुरुआती प्राइस पर खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा है कि यह ऑफर केवल इस सेल के दौरान मिलेगा। देश में Nothing Phone 3 के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट और 16 GB + 512 GB वेरिएंट के प्राइसेज क्रमशः 79,999 रुपये और 89,999 रुपये के हैं।
Evangelidis ने बताया कि यह अपग्रेड ऑफर विशेषतौर पर Phone 1 के यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें Android 16 के सपोर्ट वाला Nothing OS 4.0 अपडेट नहीं मिलेगा। Nothing Phone 3 में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है 120 Hz के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। Nothing Phone 3 की 5,500mAh बैटरी 65 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में बैक पर नया Glyph Matrix डिजाइन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन