Nothing Phone (3) का प्राइस लॉन्च से पहले लीक हो गया है। फोन की प्राइसिंग को लेकर Nothing के CEO की ओर से खुलासा किया गया है कि फोन कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप होगा जो बेहद प्रीमियम फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाला है। फोन में परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ ही एडवांस्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी कंपनी करने वाली है। कयास है कि फोन टॉप-टियर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर देने वाला होगा। फोन के जुलाई 2025 में लॉन्च होने की संभावना है। आइए जानते हैं कितनी होगी इसकी कीमत, और कौन से धांसू फीचर्स से लैस होगा यह स्मार्टफोन।
Nothing Phone (3) का प्राइस (Nothing Phone 3 price) लॉन्च से पहले लीक हो गया है। नथिंग के सीईओ Carl Pei ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि फोन 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च होगा। अब अधिकारी की ओर से कहा गया है कि इसकी कीमत £800 के करीब (
via) होगी। यानी फोन की भारतीय कीमत 90,500 रुपये के करीब हो सकती है। Nothing Phone (3) कंपनी का अबतक का सबसे धांसू स्मार्टफोन होगा जो जुलाई-सितंबर तक लॉन्च हो सकता है।
Nothing Phone (1) को कंपनी ने जुलाई 2022 में लॉन्च किया था जबकि
Nothing Phone (2) को कंपनी ने July 2023 में लॉन्च किया था। इस लिहाज से अगला एडिशन जुलाई 2025 तक आ सकता है।
Nothing Phone (2) की कीमत भारत में 44,999 रुपये है। तुलना करें तो Nothing Phone (3) की कीमत में दोगुना इजाफा यहां देखने को मिल सकता है। लेकिन फोन के लिए दावा किया जा रहा है कि यह Galaxy S25 Plus जैसे प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने वाला होगा जिसकी कीमत इस वक्त लगभग 85,000 रुपये है। नथिंग के सीईओ Carl Pei ने फोन में प्रीमियम फीचर्स को टीज किया है। जिसमें संभावित रूप से टाइटेनियम फ्रेम और एडवांस्ड ग्लास मिल सकता है। फोन में बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड देखने को मिलेंगे। फोन Snapdragon 8 Elite जैसे चिपसेट से लैस हो सकता है। या फिर Dimensity 9400 अथवा 9400+ भी इसमें दिया जा सकता है।
नथिंग के Phone (3) में कस्टमाइज्ड एक्शन बटन भी मिलने की उम्मीद है। फोन 6.5 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। जबकि प्रो वेरिएंट में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन Nothing OS 3.0 पर रन करेगा जो कि Android 15 पर आधारित होगा। इसमें डीप AI इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है जिससे यूजर को पर्सनलाइज्ड इंटरफेस का अनुभव मिल सकेगा। अब देखना होगा कि बढ़ी हुई कीमत के साथ कंपनी फोन को कितना ज्यादा पावरफुल बनाकर पेश करती है।